ETV Bharat / state

धनबाद में कोयला तस्करों का दुस्साहस, ग्रामीणों पर की फायरिंग, आक्रोशित लोगों का आंदोलन जारी - ILLEGAL COAL SMUGGLERS IN DHANBAD

धनबाद में कोयला तस्करों के साथ एक बार फिर ग्रामीणों की झड़प हो गई. इस झड़प में पांच लोग घायल हो गए हैं.

ILLEGAL COAL SMUGGLERS IN DHANBAD
ग्रामीणों को समझाती पुलिस (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 4, 2025, 7:07 PM IST

Updated : Jan 4, 2025, 7:22 PM IST

धनबाद: जिले में कोयला तस्करी में शामिल धंधेबाजों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. यही कारण है कि कोयला चोरी का विरोध करने पर कोयला तस्कर फायरिंग और मारपीट करने से भी गुरेज नहीं करते हैं. ताजा मामला रामकनाली ओपी क्षेत्र के केशलपुर कुम्हार बस्ती का है. कोयला चोरी का विरोध करने पर तस्करों के द्वारा ना सिर्फ फायरिंग की गई, बल्कि पथराव और मारपीट भी गई है. पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है. इस घटना में पांच से छह लोग घायल हुए हैं.


ग्रामीण टिंकू प्रजापति ने बताया कि अंबे आउटसोर्सिंग में अवैध तरीके से कोयले का खनन किया जा रहा है. कोयला तस्कर के द्वारा किए जा रहे अवैध उत्खनन के कारण आस पास के इलाके में बसी आबादी के ऊपर खतरा मंडराने लगा है. शुक्रवार को अचानक जमीन धंस गई. जिसके कारण ग्रामीणों ने विरोध किया और आंदोलन पर उतर गए. जिस जगह से कोयले की तस्करी रात में की जा रही है. उसी स्थान पर ग्रामीण रात में धरना पर बैठे थे.

कोयला तस्करों से ग्रामीणों का नोंक-झोंक (ईटीवी भारत)

इस दौरान कोयला तस्करों के गुर्गों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. कोयला तस्करों द्वारा ग्रामीणों पर फायरिंग, पथराव और मारपीट की गई. जिसमें स्थानीय छह लोग घायल हो गए. जबकी एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए बीजीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं स्थानीय महिलाओं ने कहा कि कोयला तस्करों के द्वारा फायरिंग और मारपीट की गई है जिसमें कई लोग घायल हैं.

धनबाद से संवाददाता नरेंद्र निषाद की ग्राउंड रिपोर्ट (ईटीवी भारत)
इस मामले को लेकर रामकनाली थाना प्रभारी मंगल प्रसाद बुजर ने बताया कि अवैध कोयला तस्करों के द्वारा यहां पर खनन कार्य किया जा रहा था. जिसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और आंदोलन करने लगे. कोयला तस्करों के द्वारा फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया गया है. मौके से खोखा भी बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में ओपन कास्ट से जल्द शुरू होगा कोयला का उत्पादन, मिला एनवायरमेंट क्लीयरेंस

धनबाद में अवैध कोयला के कारोबार में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

अवैध कोयला लदा तीन ट्रक समेत दो चालक गिरफ्तार, धनबाद के जंगल से जा रहे थे बिहार

धनबाद: जिले में कोयला तस्करी में शामिल धंधेबाजों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. यही कारण है कि कोयला चोरी का विरोध करने पर कोयला तस्कर फायरिंग और मारपीट करने से भी गुरेज नहीं करते हैं. ताजा मामला रामकनाली ओपी क्षेत्र के केशलपुर कुम्हार बस्ती का है. कोयला चोरी का विरोध करने पर तस्करों के द्वारा ना सिर्फ फायरिंग की गई, बल्कि पथराव और मारपीट भी गई है. पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है. इस घटना में पांच से छह लोग घायल हुए हैं.


ग्रामीण टिंकू प्रजापति ने बताया कि अंबे आउटसोर्सिंग में अवैध तरीके से कोयले का खनन किया जा रहा है. कोयला तस्कर के द्वारा किए जा रहे अवैध उत्खनन के कारण आस पास के इलाके में बसी आबादी के ऊपर खतरा मंडराने लगा है. शुक्रवार को अचानक जमीन धंस गई. जिसके कारण ग्रामीणों ने विरोध किया और आंदोलन पर उतर गए. जिस जगह से कोयले की तस्करी रात में की जा रही है. उसी स्थान पर ग्रामीण रात में धरना पर बैठे थे.

कोयला तस्करों से ग्रामीणों का नोंक-झोंक (ईटीवी भारत)

इस दौरान कोयला तस्करों के गुर्गों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. कोयला तस्करों द्वारा ग्रामीणों पर फायरिंग, पथराव और मारपीट की गई. जिसमें स्थानीय छह लोग घायल हो गए. जबकी एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए बीजीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं स्थानीय महिलाओं ने कहा कि कोयला तस्करों के द्वारा फायरिंग और मारपीट की गई है जिसमें कई लोग घायल हैं.

धनबाद से संवाददाता नरेंद्र निषाद की ग्राउंड रिपोर्ट (ईटीवी भारत)
इस मामले को लेकर रामकनाली थाना प्रभारी मंगल प्रसाद बुजर ने बताया कि अवैध कोयला तस्करों के द्वारा यहां पर खनन कार्य किया जा रहा था. जिसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और आंदोलन करने लगे. कोयला तस्करों के द्वारा फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया गया है. मौके से खोखा भी बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में ओपन कास्ट से जल्द शुरू होगा कोयला का उत्पादन, मिला एनवायरमेंट क्लीयरेंस

धनबाद में अवैध कोयला के कारोबार में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

अवैध कोयला लदा तीन ट्रक समेत दो चालक गिरफ्तार, धनबाद के जंगल से जा रहे थे बिहार

Last Updated : Jan 4, 2025, 7:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.