पिथौरागढ़: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की उत्तराखंड में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. बताया जा रहा है कि इमरजेंसी में पायलट ने हेलीकॉप्टर को खेत में उतारा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार समेत हेलीकॉप्टर में मौजूद सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं. खबर की पुष्टि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर व एसपी रेखा यादव ने की है.
अधिकारियों ने मिली जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ उत्तराखंड के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदड़े भी थे. एसपी रेखा यादव ने बताया कि पुलिस के पास उनके आने की सूचना थी, इसलिए टीम वहां पहले से मौजूद थी. इसी बीच पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में अचानक से मौसम खराब हो गया, जिस कारण पायलट को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ी.
वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि पायलट ने सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को सफलतापूर्वक एक खेत में लैंड करवा लिया था. हालांकि जैसी ये खबर पुलिस-प्रशासन को मिली तो उनमें भी हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन की टीम जब मौके पर पहुंची तो पाया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित थे.