छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

सियासी दलों का नारी शक्ति पर फोकस, बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने - Loksabha election 2024

Chhattisgarh political parties focus on women: छत्तीसगढ़ में सियासी दल लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुके हैं. सियासी दलों का इन दिनों नारी शक्ति पर फोकस है. प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां नारी सम्मान और उत्थान की बात कर रही है.

Chhattisgarh political parties focus on women
सियासी दलों का नारी शक्ति पर फोकस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 8, 2024, 10:45 PM IST

बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने

रायपुर:छत्तीसगढ़ में सियासी दल इन दिनों महिला शक्ति को साधने में जुटे हुए हैं. इसके लिए प्रदेश के दो सियासी दल बीजेपी और कांग्रेस नारी संबंधित योजनाओं पर फोकस कर रहे हैं. उनके द्वारा कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इसका कारण भी है क्योंकि ज्यादातर राज्यों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से कहीं ज्यादा है. यदि छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो यहां भी 1000 पुरुषों पर 1015 महिला मतदाता है. यही कारण है कि महिला वोटरों को साधने में सियासी दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है.

बीजेपी का शक्ति वंदन प्लान: छत्तीसगढ़ में बीजेपी महिला वोटरों को अपने पाले में लेने के लिए शक्ति वंदन अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को विकसित भारत के संकल्प से जोड़ा जाएगा. इस बारे में बीजेपी नेता और शक्ति वंदन के संयोजक प्रबलप्रताप सिंह ने कहा कि, "भाजपा का उद्देश्य है कि पूरे देश में इस अभियान के तहत एक करोड़ स्व-सहायता समूह और एनजीओ तक संपर्क करके 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प से जोड़ जाए. छत्तीसगढ़ के 3.56 लाख समूह से संबद्ध अनुमानित 8 लाख महिलाओं को इस संकल्प से जोड़ने का लक्ष्य है. यह अभियान 8 फरवरी से शुरू होगा. इस अभियान के तहत महिलाओं का सम्मान किया जाएगा."

कांग्रेस का नारी न्याय अभियान प्लान: वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस नारी न्याय अभियान चलाने जा रही है. इस अभियान के तहत नारी के अधिकारों सुरक्षा सहित उनके हितों की मांग कांग्रेस करेगी. कांग्रेस इस देश के संवैधानिक मूल्यों और उन महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है, जो इस देश की आधी आबादी है. उनके मुद्दे पूरे देश को प्रभावित करते हैं. इस नारी न्याय अभियान के तहत महिला कांग्रेस केंद्र सरकार से महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण सामाजिक सशक्तिकरण और राजनीतिक सशक्तीकरण की मांग करेगी. इस बारे में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा है कि," बीजेपी महज नारी संबंधी योजनाएं लाने का काम करती है. हालांकि महिला विकास पर कहीं कोई काम नहीं हो रहा है." इसके साथ ही कांग्रेस ने दावा किया है कि उनकी पार्टी नारी उत्थान के लिए काम कर रही है.

प्रदेश में महिला वोटरों की संख्या पुरुषों से अधिक: छत्तीसगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 5 लाख 13 हजार 252 है, जिसमें 1 करोड़ 1लाख 80 हजार 405 पुरुष हैं. वहीं, 1 करोड़ 3 लाख 32 हजार 115 महिला मतदाता हैं, जबकि 732 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ का आर्थिक सर्वेक्षण वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया पेश
मिशन 2024 के लिए बीजेपी का गांव चलो अभियान छत्तीसगढ़ में शुरु
लोकसभा चुनाव 2024, प्रदेश के 2 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे वोट, इस दिन तक जुड़वा सकेंगे नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details