रायपुर:छत्तीसगढ़ में सियासी दल इन दिनों महिला शक्ति को साधने में जुटे हुए हैं. इसके लिए प्रदेश के दो सियासी दल बीजेपी और कांग्रेस नारी संबंधित योजनाओं पर फोकस कर रहे हैं. उनके द्वारा कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं. इसका कारण भी है क्योंकि ज्यादातर राज्यों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से कहीं ज्यादा है. यदि छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो यहां भी 1000 पुरुषों पर 1015 महिला मतदाता है. यही कारण है कि महिला वोटरों को साधने में सियासी दल कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है.
बीजेपी का शक्ति वंदन प्लान: छत्तीसगढ़ में बीजेपी महिला वोटरों को अपने पाले में लेने के लिए शक्ति वंदन अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को विकसित भारत के संकल्प से जोड़ा जाएगा. इस बारे में बीजेपी नेता और शक्ति वंदन के संयोजक प्रबलप्रताप सिंह ने कहा कि, "भाजपा का उद्देश्य है कि पूरे देश में इस अभियान के तहत एक करोड़ स्व-सहायता समूह और एनजीओ तक संपर्क करके 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प से जोड़ जाए. छत्तीसगढ़ के 3.56 लाख समूह से संबद्ध अनुमानित 8 लाख महिलाओं को इस संकल्प से जोड़ने का लक्ष्य है. यह अभियान 8 फरवरी से शुरू होगा. इस अभियान के तहत महिलाओं का सम्मान किया जाएगा."