ETV Bharat / bharat

बस्तर में बडी साजिश फेल, माओवादियों का लगाया सीरियल बारूदी सुरंग डिफ्यूज - BOMB PLANTED BY NAXALITES DEFUSED

एंटी नक्सल ऑपरेशन से घबराए माओवादियों की कायराना करतूत सामने आई है.

Bomb planted by Naxalites defused
सीरियल बारूदी सुरंग डिफ्यूज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 19, 2024, 9:50 PM IST

Updated : Dec 19, 2024, 10:31 PM IST

बीजापुर: मुडवेंदी में जवानों के काफिले को निशाना बनाने की बारूदी साजिश नाकाम हो गई है. नक्सलियों ने सर्च ऑपरेशन पर निकली टीम को एंबुश में फंसाने के लिए बम प्लांट किया था. नक्सलियों की खूनी साजिश का समय रहते खुलासा हो गया वर्ना बड़ा नुकसान हो सकता था. दरअसल, फोर्स रुटीन सर्चिंग अभियान पर बीजापुर के मुडवेंदी में निकली. जंगल से सटे इलाके में जब जवान पहुंचे तो उनको खतरे का आभास हुआ.

सीरियल बारूदी सुरंग: जवानों ने सतर्कता बरतते हुए इलाके की घेराबंदी की और रोड को चेक करना शुरु किया. सीआरपीएफ की टीम को जमीन के भीतर कुछ बम होने का अंदेशा मिला. जवानों ने तत्काल जमीन के नीचे बिछाए गए बारूदी सुरंग का पता लगा लिया. सावधानी के साथ फोर्स ने एक के बाद एककर पांच बमों को जमीन से निकाला. सभी बम एक सीरीज में लगाए गए थे. नक्सलियों की कोशिश थी कि जवानों की गाड़ी जब यहां से गुजरे तो जोरदार धमाका हो.

सीरियल बारूदी सुरंग डिफ्यूज (ETV Bharat)

बमों को किया गया डिफ्यूज: जवानों ने सभी बमों को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया. मुडवेंदी में ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 199 वीं बटालियन का कैंप है. जिस जगह से बमों की रिकवरी की गई वो इलाका कैंप के पास का ही. गनीमत रही कि समय रहते जवानों ने बम प्लांट होने की जानकारी हासिल कर ली.

बस्तर में चल रहा एंटी नक्सल ऑपरेशन: बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चल रहा है. एंटी नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवान हर दिन कैंप से सर्चिंग के लिए जंगल में जाते हैं. माओवादी अक्सर जवानों को टारगेट करने के लिए इस तरह से बमों को जमीन के नीचे फिट कर फरार हो जाते हैं.

माओवादियों के खात्मे का टारगेट: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर की धरती से एक बार फिर कड़ा संदेश बीते दिनों माओवादियों को दिया है. शाह ने कहा है कि हर हाल में 31 मार्च 2026 तक हम माओवादियों का खात्मा कर देंगे.

नक्सली घटनाओं में आम लोगों की मौत के सवाल पर भड़के गृहमंत्री विजय शर्मा, पिछले सत्र में पूछे सवाल दोहराया, हंगामा
बस्तर में फोर्स का एक्शन, सुकमा में चार दिनों के अंदर 13 नक्सली गिरफ्तार
बस्तर के गोल्लाकुंडा में सुरक्षाबलों का खुला नया कैंप, कुख्यात नक्सली हिड़मा है इलाके में एक्टिव

बीजापुर: मुडवेंदी में जवानों के काफिले को निशाना बनाने की बारूदी साजिश नाकाम हो गई है. नक्सलियों ने सर्च ऑपरेशन पर निकली टीम को एंबुश में फंसाने के लिए बम प्लांट किया था. नक्सलियों की खूनी साजिश का समय रहते खुलासा हो गया वर्ना बड़ा नुकसान हो सकता था. दरअसल, फोर्स रुटीन सर्चिंग अभियान पर बीजापुर के मुडवेंदी में निकली. जंगल से सटे इलाके में जब जवान पहुंचे तो उनको खतरे का आभास हुआ.

सीरियल बारूदी सुरंग: जवानों ने सतर्कता बरतते हुए इलाके की घेराबंदी की और रोड को चेक करना शुरु किया. सीआरपीएफ की टीम को जमीन के भीतर कुछ बम होने का अंदेशा मिला. जवानों ने तत्काल जमीन के नीचे बिछाए गए बारूदी सुरंग का पता लगा लिया. सावधानी के साथ फोर्स ने एक के बाद एककर पांच बमों को जमीन से निकाला. सभी बम एक सीरीज में लगाए गए थे. नक्सलियों की कोशिश थी कि जवानों की गाड़ी जब यहां से गुजरे तो जोरदार धमाका हो.

सीरियल बारूदी सुरंग डिफ्यूज (ETV Bharat)

बमों को किया गया डिफ्यूज: जवानों ने सभी बमों को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया. मुडवेंदी में ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 199 वीं बटालियन का कैंप है. जिस जगह से बमों की रिकवरी की गई वो इलाका कैंप के पास का ही. गनीमत रही कि समय रहते जवानों ने बम प्लांट होने की जानकारी हासिल कर ली.

बस्तर में चल रहा एंटी नक्सल ऑपरेशन: बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चल रहा है. एंटी नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवान हर दिन कैंप से सर्चिंग के लिए जंगल में जाते हैं. माओवादी अक्सर जवानों को टारगेट करने के लिए इस तरह से बमों को जमीन के नीचे फिट कर फरार हो जाते हैं.

माओवादियों के खात्मे का टारगेट: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर की धरती से एक बार फिर कड़ा संदेश बीते दिनों माओवादियों को दिया है. शाह ने कहा है कि हर हाल में 31 मार्च 2026 तक हम माओवादियों का खात्मा कर देंगे.

नक्सली घटनाओं में आम लोगों की मौत के सवाल पर भड़के गृहमंत्री विजय शर्मा, पिछले सत्र में पूछे सवाल दोहराया, हंगामा
बस्तर में फोर्स का एक्शन, सुकमा में चार दिनों के अंदर 13 नक्सली गिरफ्तार
बस्तर के गोल्लाकुंडा में सुरक्षाबलों का खुला नया कैंप, कुख्यात नक्सली हिड़मा है इलाके में एक्टिव
Last Updated : Dec 19, 2024, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.