रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात लोकसभा सीट रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़ और सरगुजा सीट पर मतदान जारी है. 7 लोकसभा सीटों पर कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में मंत्री, पूर्व मंत्री और कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. लोकसभा चुनाव 2019 में इन सात सीटों में से सिर्फ एक कोरबा सीट कांग्रेस के खाते में हैं. बाकी की सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत: बिलासपुर लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 50.76 प्रतिशत मतदान हुआ है. दुर्ग लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 58.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर 3 बजे तक 55.38 प्रतिशत मतदान हुआ. कोरबा लोकसभा सीट पर 62.14 प्रतिशत मतदान तीन बजे तक दर्ज किया गया. रायगढ़ लोकसभा सीट पर 67.87 प्रतिशत मतदान दोपहर तीन बजे तक दर्ज किया गया. रायपुर लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 51.66 प्रतिशत मतदान हुआ है. सरगुजा लोकसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 65.31 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ.
दोपहर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत: चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक दुर्ग लोकसभा सीट पर 46.68% मतदान दर्ज हुआ. रायगढ़ लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 55.87% मतदान हुआ है. रायपुर लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 40.59% मतदान रिकार्ड किया गया. सरगुजा लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 51.72% वोटर मतदान कर चुके हैं. जांजगीर चांपा लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 43.14 % मतदान हुआ है. कोरबा लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 48.10% मतदान हुआ है. बिलासपुर लोकसभा सीट पर 1 बजे तक 39.93% मतदान दर्ज किया गया.
11 बजे तक मतदान प्रतिशत:छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक लगभग 30 प्रतिशत मतदान हुआ. बिलासपुर में 25.29 प्रतिशत, दुर्ग- 31.44 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा- 25.76 प्रतिशत, कोरबा- 32.37 प्रतिशत, रायगढ़- 37.92 प्रतिशत, रायपुर- 26.05 प्रतिशत, सरगुजा, 32.86 प्रतिशत मतदान
छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत: सुबह 9 बजे तक 13.24% वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा मतदान रायगढ़ में 18.05% हुआ है. वहीं बिलासपुर में 10.38, दुर्ग में 13.96, जांजगीर-चांपा में 12.85, कोरबा में 15.54, रायपुर में 9.78 और सरगुजा में 13.80 फीसदी वोटिंग हुई है.
जीपीएम और भिलाई में ईवीएम खराब: जीपीएम जिले में 2 जगह EVM में खराबी आने के बाद मतदान रुका रहा, बाद में मशीने बदली गईं. भिलाई के तीन पोलिंग बूथ में भी मशीन में खराबी आने से करीब आधे घंटे तक मतदान प्रभावित हुआ.
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के चुनाव में हाईप्रोफाइल सीट: छत्तीसगढ़ की रायपुर सीट पर राज्य के मंत्री और भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय से है. कोरबा सीट पर भाजपा ने पूर्व सांसद सरोज पांडे को कांग्रेस की मौजूदा सांसद और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत के खिलाफ मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने मौजूदा भाजपा सांसद विजय बघेल के खिलाफ दुर्ग से राजेंद्र साहू के रूप में नया चेहरा उतारा है.
सात सीटों पर कितने उम्मीदवार: छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं. रायपुर में 38 उम्मीदवार, बिलासपुर में 37, कोरबा में 27 प्रत्याशी, दुर्ग में 25, जांजगीर-चांपा में 18, रायगढ़ में 13 और सरगुजा में 10 कैंडिडेट मैदान में हैं.
7 लोकसभा सीटों पर कुल मतदाता:चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार सातों सीटों पर कुल 1,39,01,285 मतदाता हैं, जिनमें 69,33,121 पुरुष, 69,67,544 महिलाएं हैं. थर्ड जेंटर के 620 वोटर्स शामिल हैं. 18-19 आयु वर्ग के वोटर्स की संख्या 3,98,416 है.
15 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र: सात निर्वाचन क्षेत्रों में 15 हजार 701 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें आदर्श मतदान केंद्र, संगवारी मतदान केंद्र भी है. सभी मतदान केंद्रों में वोटर्स के लिए पानी, छांव, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. सभी सात सीटों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है.