रायपुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने गुरुवार को विधानसभा परिसर में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, " छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बस्तर में अब लाल सलाम के बजाय जय श्री राम का नारा गूंजेगा. मैं अपने भाव से कहूं तो मुझे यह लगता है कि बस्तर में लाल सलाम बहुत हो चुका है. 22 तारीख को अयोध्या में राम के प्राण की प्रतिष्ठा भी हुई है, इसलिए वहां जय श्री राम होना चाहिए."
नक्सलगढ़ में गूंजेगा जय श्री राम: इस बयान के पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को विपक्ष के सदस्यों ने ध्यान आकर्षण सूचना और स्थगन प्रस्ताव लगाया, जिसके माध्यम से उन्होंने प्रदेश में बढ़ रही नक्सली घटनाओं का मामला उठाया. इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, "हम नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगातार विकास कर रहे हैं. वहां कैंप खोले जा रहे हैं. उन पर एक्शन लिया जा रहा है. इसलिए आने वाले दिनों में बस्तर में लाल सलाम की बजाय जय श्री राम का नारा गूंजेगा."