नारायणपुर/दंतेवाड़ा : दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में शनिवार देर रात सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस नक्सल मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 4 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. वहीं, मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के एक जवान भी शहीद हो गए. इस मुठभेड़ की पुष्टि दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने की है.
अबूझमाड़ मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर : शनिवार रात नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी सर्च अभियान के लिए अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी. इस दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. देर शाम से रात तक रुक रुक कर मुठभेड़ चलता रहा. इस मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने अब तक 4 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को मौके से AK 47, SLR जैसे आटोमैटिक हथियार भी मिले हैं.
दंतेवाड़ा डीआरजी का जवान शहीद : शनिवार की देर शाम से रात तक चले नक्सली मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए. इसकी पुष्टि दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने की है. सुरक्षाबलों के जवान घटनास्थल के आसपास सर्च अभियान चला रहे हैं.
नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 5, 2025
मुठभेड़ में डीआरजी के जवान, प्रधान आरक्षक सन्नू कारम के शहीद होने की भी दुःखद खबर प्राप्त हुई है।
उनका यह बलिदान…
पुलिसकर्मी की शहादत पर जताया दुख : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा से लगे दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में अब तक चार नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. नक्सली समस्या को समाप्त करने के लिए लड़ाई जारी रहेगी. मुख्यमंत्री ने मुठभेड़ में पुलिसकर्मी की मौत पर दुख जताया.
मुठभेड़ में डीआरजी के हेड कांस्टेबल सन्नू करम भी शहीद हो गए. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. सुरक्षा बल नक्सलवाद के खिलाफ बहुत मजबूती से लड़ रहे हैं और जब तक यह समस्या समाप्त नहीं हो जाती, तब तक लड़ाई जारी रहेगी : विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
साल 2025 का दूसरी नक्सली मुठभेड़ : छत्तीसगढ़ में यह साल 2025 की दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 3 जनवरी को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें 3 नक्सलियों को मार गिराने में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली थी. कुछ अन्य नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की भी सूचना है.