दंतेवाड़ा: प्रधान आरक्षक नंबर 33 सन्नूराम कारम दंतेवाड़ा एनकाउंटर में शहीद हो गए. शहीद जवान को दंतेवाड़ा में श्रद्धांजलि दी गई. शहीद आरक्षक सन्नूराम कारम ग्राम तिमेनार थाना मिरतूर के रहने वाले थे. पुलिस परेड ग्राउंड में आज जब उनको श्रद्धांजलि दी जा रही थी तब साथी जवान रो पड़े. पुलिस परेड ग्राउंड में जैसे ही शहीद जवान के शव को लाकर रखा गया लोगों की आंखे नम हो गई.
शहीद जवान सन्नूराम कारम को श्रद्धांजलि: पुलिस परेड ग्राउंड में शहीद जवान को नमन करने के लिए बस्तर आईजी सुंदरराज पी, डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर मंयक चतुर्वेदी, विधायक चैतराम अटामी और जिला पंचायत के सीईओ मौजूद रहे. इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिसकर्मियों ने भी शहीद जवान को नम आंखों से अंतिम विदाई दी.
कौन थे सन्नूराम कारम: प्रधान आरक्षक सन्नूराम कारम 17 अक्टूबर 2019 में पुलिस में भर्ती हुए थे. बचपन से ही देश सेवा का उनमें जज्बा था. पुलिस में जब वो भर्ती हुए तब से लेकर शहीद होने तक पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाते रहे. सन्नूराम कारम जन्म 20 नवंबर 1991 को दंतेवाड़ा में हुआ था.
बस्तर में चल रहा एंटी नक्सल ऑपरेशन: नक्सलियों के सफाए के लिए पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वादा किया है कि साल 2026 तक नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवान लगातार नक्सलियों के सेफ जोन में जाकर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं.