छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से अक्सर दलितों और गरीबों पर अत्याचार की घटनाएं सामने आती है. कभी दबंगों द्वारा दलित दूल्हे को घोड़ी नहीं चढ़ने दिया जाता, तो कभी उन्हें निकलने के लिए रास्ता नहीं देते, तो कभी दबंग दलितों के साथ मारपीट करते हैं. इसी तरह का एक और मामला छतरपुर जिले से फिर सामना आया है. यहां एक दलित की पीट-पीटकर चमड़ी उधेड़ दी. घटना के बाद घायल अधेड़ उम्र के दलित को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. घटना में घायल दलित की पीठ की चमड़ी उधेड़ दी गई है और हाथ कई जगह से टूटा है.
दबंगों ने उधेड़ी दलित की चमड़ी, तोड़े हाथ
मामला छतरपुर जिले के मातगंवा थाना क्षेत्र के चौका गांव का है. जहां रहने वाले 40 वर्षीय शख्स के साथ गांव में ही रहने वाले दबंग धर्म सिंह व उसके भाइयों ने अत्याचार किया. दबंग धर्म सिंह और उसके भाइयों ने सड़क पर जा रहे दलित को पहले तो बोलेरो से टक्कर मारी. उसके बाद गंभीर घायल को घसीट कर लोहे की वस्तु से पीठ में मार मार कर चमड़ी उधेड़ दी. घटना के बाद पीड़ित बेहोश हो गया और वहीं पड़ा रहा. वहीं सूचना मिलने पर परिवार के लोग उसे घर ले गए. जहां से उन्होंने एबुंलेंस को फोन किया. परिवार वालों का कहना है की पीड़ित अचेत अवस्था में था. इसलिए उसे एबुंलेंस से ही थाने और बाद में अस्पताल ले गए. हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले में मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है और आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
करोड़ों की जमीन पर कब्जा करना चाहते है दबंग
पीड़ित व उसके परिजनों का कहना है की 'उसकी जमीन से फोर लाइन निकल रही है. जिससे जमीन की कीमत करोड़ों की हो गई है. गांव के दबंग धर्म सिंह व उसके भाई चाहते हैं कि हम लोग यह जीमन छोड़ कर गांव से भाग जाएं और यह जमीन उन्हें दे दें. मना कर करने पर पिछले कई महीनों से जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.
कई महीनों से डर की वजह से घर में कैद था परिवार
दलित परिवार का कहना है की 'पिछले कई महीनों से धर्म सिंह व उसके भाई जमीन कब्जा करने को लेकर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. यही वजह थी हम लोग कई महीनों से घर से बाहर नहीं निकल रहे थे. अगर कहीं जाना भी होता था तो परिवार के लोग एक साथ जाते थे.' पीड़ित का कहना है कि 'वह घर से दवा लेने के लिए निकला था, लेकिन पहले से घात लगाए धर्म सिंह और उसके भाइयों ने पहले तो बोलेरो से टक्कर मार दी और बाद में लोहे की किसी चीज से पीठ की चमड़ी उधेड़ दी.' घटना में राजू की पीठ में गंभीर चोट आई है. साथ ही दोनों हाथ भी तोड़ दिए गए हैं.