लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता पर अशोभनीय टिप्पणी के आरोपी कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर सीजेएम हृषिकेश पांडे ने आरोप तय कर दिए हैं. अदालत ने मामले में गवाही के लिए आगामी 8 फरवरी की तिथि नियत की है.
सहायक अभियोजन अधिकारी राजेंद्र पांडेय के अनुसार आरोपी पवन खेड़ा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और वह पूर्व राजनीतिक सचिव के पद पर 1998 से 2013 तक रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का नाम दामोदर दास मूल चंद्र मोदी की जगह दुराशय से नरेंद्र गौतम दास मोदी लिया था. यह भी कहा गया कि विवादित बयान के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा अडानी ग्रुप पर स्टॉक मैनिपुलेशन के आरोपों का का समर्थन किया गया था और ग्रुप पर फ्रॉड करने के आरोपों की जांच की मांग संयुक्त समिति द्वारा की जा रही थी. इस दौरान अभियुक्त पवन खेड़ा की ओर से जानबूझकर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नाम प्रधानमंत्री के पिता के नाम के साथ दुराशय पूर्वक जोड़ा गया था.