कोलकाता: कोलकाता के न्यूटाउन अपार्टमेंट में जिस बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की कथित तौर पर हत्या की गई थी, वहां से ले जाए जा रहे बैगों का सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को जारी किया गया है. न्यूटाउन के फ्लैट के फुटेज में एक आदमी हरे रंग का ट्रॉली बैग लेकर बाहर निकलता दिख रहा है. आखिर उस हरी ट्रॉली में क्या था. कई सवाल उठने लगे हैं. आशंका लगाई जा रही है कि अनवारुल अजीम के शव को ट्रॉली के अंदर छिपाकर ले जाया जा रहा था.
राज्य खुफिया विभाग के मुताबिक, एक शख्स को हरे रंग की ट्रॉली लेकर फ्लैट से निकलते देखा गया. फुटेज में एक और शख्स फ्लैट में दाखिल होता दिख रहा है. अब जांच अधिकारियों का सबसे बड़ा सवाल ये है कि वहां कौन था. हत्या के आरोपियों में से एक अमानोला को सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था. उसे बांग्लादेश पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. फुटेज बांग्लादेश प्रशासन को भी भेजा गया है, ताकि इससे उनकी जांच में मदद मिल सके. गिरफ्तार जिहाद हाउलदार को सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया था. जिहाद को आरोपी ने मुंबई से बुलाया था. आरोप है कि जिहाद बांग्लादेश का नागरिक है. वह एक बार अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में आ गया था, सीआईडी जासूसों ने उसे गुरुवार को बनगांव से गिरफ्तार कर लिया.