लखनऊ :सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो गई. इस परीक्षा के लिए राजधानी में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जहां पर दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 36 हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए. हाईस्कूल में पहले दिन इंग्लिश विषय का पेपर था. इस पेपर को लेकर विद्यार्थियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया रही, जहां कुछ छात्र पेपर को आसान बता रहे थे, वहीं कुछ विद्यार्थियों ने कुछ सवालों को लेकर आपत्ति भी जताई है. छात्रों का कहना था कि जो प्रश्न पत्र में पूछा गया वह उनके सिलेबस में कभी पढ़ाया ही नहीं गया है, हालांकि इसको लेकर सीबीएसई बोर्ड के शिक्षकों का कहना है कि अगर छात्रों की आपत्ति है तो बोर्ड इस पर जरूर विचार करेगा.
सेट 4 की सीरीज पर छात्रों को आपत्ति :लखनऊ के हजरतगंज स्थित परीक्षा केंद्र पर पेपर देने आए विद्यार्थियों का कहना है कि हाईस्कूल के इंग्लिश विषय के सेट 4 पीक्यू कोड (सीरीज एचएफईजी) सेक्शन डी का सवाल नंबर आठ का ऑप्शन ए को लेकर आपत्ति है. परीक्षा देकर निकले विद्यार्थियों का कहना है कि यह सवाल चार नंबर का पूछा गया था, जबकि यह कभी भी टेस्ट बुक में शामिल ही नहीं था. सेक्शन डी लिटरेचर के सवाल नंबर 8 में 3 सवाल पूछे गए थे. जिसमें छात्रों को किन्हीं दो के जवाब देने थे. दो सवालों के जवाब देने पर छात्रों को 8 नंबर मिलना था. छात्रों का कहना था कि पहला सवाल आउट ऑफ सिलेबस आने के कारण उन्हें मजबूरी में बी और सी ऑप्शन के ही सवालों को हल करना पड़ा.