पटना : नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम गहन पूछताछ कर रही है. शनिवार सुबह से ही पेपर लीक मामले में पूर्व से गिरफ्तार 13 अभियुक्तों से सीबीआई की टीम सबूत तलाश रही है. इसीलिए टीम सवालों की लंबी फेहरिस्त लेकर बेऊर केंद्रीय कारा में पहुंची हुई है. पटना पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार हुए 13 अभियुक्त, जिसमें सिकंदर यादवेंदु और चार अभ्यर्थी और उनके परिजन हैं, उनसे विशेष कमरे में पूछताछ हुई.
सीबीआई कर रही 20 आरोपियों से पूछताछ: सीबीआई इस पूरे मामले में कुल 20 लोगों से पूछताछ कर रही है. दो जगहों पर यह पूछताछ चल रही है. बेऊर केंद्रीय कारा में एक टीम पूछताछ कर रही है, तो दूसरी टीम सीबीआई दफ्तर में सात अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है. इन 7 अभियुक्तों में चिंटू और मुकेश हैं, मनीष और आशुतोष हैं जिसकी 5 दिनों की सीबीआई विशेष कोर्ट से सीबीआई को रिमांड मिली है, और तीन हजारीबाग से लाए गए अभियुक्त हैं. जिसमें ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल और एक अन्य अभियुक्त हैं.