बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

हजारीबाग ओसिस स्कूल के प्रिंसिपल का बेऊर जेल में CBI के सवालों से सामना, 13 आरोपियों से भी पूछताछ - NEET Paper Leak Case - NEET PAPER LEAK CASE

सीबीआई की टीम नीट पेपर लीक केस में पकड़े गए 20 आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सभी आरोपियों को बेऊर जेल के विशेष कमरे में आमने-सामने बैठाकर पेपर लीक कांड का सच जानने की कोशिश में जुटी हुई है. झारखंड ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल का सामना चिंटू और मुकेश से कराया गया. पढ़ें पूरी खबर-

सीबीआई कर रही 20 आरोपियों से पूछताछ
सीबीआई कर रही 20 आरोपियों से पूछताछ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 29, 2024, 4:06 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 4:37 PM IST

बेऊर जेल में हुई नीट के आरोपियों से पूछताछ (ETV Bharat)

पटना : नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम गहन पूछताछ कर रही है. शनिवार सुबह से ही पेपर लीक मामले में पूर्व से गिरफ्तार 13 अभियुक्तों से सीबीआई की टीम सबूत तलाश रही है. इसीलिए टीम सवालों की लंबी फेहरिस्त लेकर बेऊर केंद्रीय कारा में पहुंची हुई है. पटना पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार हुए 13 अभियुक्त, जिसमें सिकंदर यादवेंदु और चार अभ्यर्थी और उनके परिजन हैं, उनसे विशेष कमरे में पूछताछ हुई.

सीबीआई कर रही 20 आरोपियों से पूछताछ: सीबीआई इस पूरे मामले में कुल 20 लोगों से पूछताछ कर रही है. दो जगहों पर यह पूछताछ चल रही है. बेऊर केंद्रीय कारा में एक टीम पूछताछ कर रही है, तो दूसरी टीम सीबीआई दफ्तर में सात अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है. इन 7 अभियुक्तों में चिंटू और मुकेश हैं, मनीष और आशुतोष हैं जिसकी 5 दिनों की सीबीआई विशेष कोर्ट से सीबीआई को रिमांड मिली है, और तीन हजारीबाग से लाए गए अभियुक्त हैं. जिसमें ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल और एक अन्य अभियुक्त हैं.

नीट पेपर लीक कैसे हुआ? जवाब ढूंढ रही सीबीआई: सीबीआई सवालों की लंबी फेहरिस्त लेकर अभियुक्तों से यह जानना चाह रही है कि किस समय पर पेपर लीक किया गया और इससे कितने अभ्यर्थियों को फायदा हुआ. इस पूरे पेपर लीक में कितने मास्टरमाइंड हैं और कितने का यह पूरा पेपर लीक का गेम है. इस पेपर लीक से कितने की उगाही परीक्षा माफियाओं ने की है इन सभी सवालों का जवाब सीबीआई ढूंढ रही है.

हजारीबाग ओसिस के प्रिसिंपल से भी पूछताछ : बता दें कि सीबीआई की टीम मास्टरमाइंड संजीव मुखिया के पैतृक गांव जाकर भी पूछताछ कर चुकी है. वहीं झारखंड में भी जांच चल रही है. इस मामले में कुल 19 आरोपी अभी तक गिरफ्तार किए गए हैं. सीबीआई अब एक्शन में आ चुकी है और गिरफ्तार अभियुक्तों से न सिर्फ पूछताछ कर रही है बल्कि उन्हें आमने सामने बिठाकर पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है जल्द ही सच बाहर आ जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 29, 2024, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details