दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के मयूर विहार में अनियंत्रित कार ने 10 लोगों को रौंदा, एक महिला की मौत - road accident in delhi

दिल्ली में बुधवार की रात बेकाबू कार का कहर देखने को मिला. मयूर बिहार फेज-3 के बाजार में खरीददारी कर रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया. इस घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं अन्य कई लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 14, 2024, 6:41 AM IST

Updated : Mar 14, 2024, 7:10 AM IST

कार ने 10 लोगों को रौंदा

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 3 इलाके की एक साप्ताहिक बाजार में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए. जिन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां 22 साल की महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस दुर्घटना में कार चालक भी घायल हुआ है. जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार कार लोगों को रौंदती नजर आ रही है. हादसे का शिकार हुई महिला सीता देवी परिवार के साथ खोड़ा कालोनी में रहती थी. सीता बाजार में खरीदारी के लिए आई थी।

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि बुधवार रात तकरीबन 9:30 बजे मयूर विहार फेस 3 इलाके के बुध बाजार में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को टक्कर मार दी, इस हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं. सभी को नजदीकी लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां लोगों का इलाज चल रहा है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें :चिराग दिल्ली डबल मर्डर केस में पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि इस हादसे में कार चालक भी घायल हुआ है, जिसे हिरासत में ले कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी की कार भी क्षतिग्रस्त हुई है जिसे जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

हादसे की सूचना मिलते ही घायलों का हाल जानने के लिए स्थानीय विधायक व पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार भी लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचे. इस मौके उन्होंने कहा कि दिल्ली में रफ्तार का कहर लगातार लोगों की जान ले रहा है, ऐसे में इसके रोकथाम के लिए ठोस उपाय करना चाहिए.

ये भी पढ़ें :सर्व शिक्षा अभियान के शिक्षकों ने सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर देर रात तक किया प्रदर्शन

Last Updated : Mar 14, 2024, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details