कोटा.आईआईटी दिल्ली के अबूधाबी कैंपस के 4 वर्षीय बीटेक कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले कंबाइंड एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट (CAET 2025) का आयोजन 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा. इसकी आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है, जिसके लिए 6 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस एग्जाम में भारतीय मूल के स्टूडेंट शामिल नहीं हो पाएंगे.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी अबूधाबी की दो तिहाई सीटों पर प्रवेश सीएईटी 2025 के माध्यम से व एक-तिहाई सीटों पर प्रवेश जेईई एडवांस्ड 2025 के माध्यम से दिया जाएगा. देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी अबूधाबी में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एनर्जी साइंस व केमिकल इंजीनियरिंग के कोर्स संचालित किए जाते हैं. सीएईटी-2025 का आयोजन फरवरी के बाद अप्रैल 2025 में भी किया जाएगा. दूसरे सेशन की परीक्षा 13 अप्रैल को होगी. इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया 3 मार्च से शुरू होगी. परीक्षा के सैंपल पेपर्स के अनुसार फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स तीनों विषयों में प्रत्येक विषय से 20-प्रश्न पूछे जाएंगे. कुल प्रश्नों की संख्या 60 होगी व पूर्णांक 240 होंगे. हर विषय का प्रश्न पत्र तीन-भागों में विभाजित होगा. प्रथम भाग में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (एमसीक्यू), द्वितीय भाग में सिंगल डिजिट नॉन निगेटिव इंटिगर टाइप क्वेश्चंस व तृतीय भाग में पैराग्राफ आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे.
पढ़ें: JEE MAIN 2025: NTA ने जारी की एग्जाम डेट, 10 शिफ्ट में B.Tech और एक B.Arch का पेपर - NTA