ETV Bharat / state

दोस्त ने धोखे से खुलवाया बैंक खाता और करने लगा फ्रॉड की राशि का लेनदेन, मामला दर्ज - BANK FRAUD IN SRIGANGANAGAR

श्रीगंगानगर के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बैंक खाते का दुरुपयोग कर इसमें फ्रॉड की राशि के लेनदेन का मामला सामने आया है.

Bank Fraud in Sriganganagar
श्रीगंगानगर में बैंक फ्रॉड (ETV Bharat Sriganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2025, 8:18 PM IST

श्रीगंगानगर: कोचिंग स्टूडेंट को लोन दिलाने के बहाने उसके एक दोस्त ने उससे डॉक्यूमेंट ले लिए. बाद में लोन की प्रोसेस पूरी करने के नाम पर खाते की पासबुक और एटीएम आदि अपने पास रख लिए. पीड़ित स्टूडेंट के मोबाइल नंबर की जगह अपना नंबर अपडेट करवा लिया और साइबर फ्रॉड की राशि का लेनदेन खाते में कर दिया.

पीड़ित ने बताया कि उसे कोचिंग इंस्टीट्यूट से शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर गांव आने-जाने के लिए मोटरसाइकिल की जरूरत थी. उसने इस संबंध अपने साथी स्टूडेंट से बात की. उसके साथी स्टूडेंट ने उसे लोन का काम करने वाले एक व्यक्ति से मिलवाया. पीड़ित के साथी स्टूडेंट ने उसे कहा कि लोन के लिए उसका बैंक खाता खुलवाना जरूरी है. वह इसके लिए पीड़ित को मीरा चौक स्थित बैंक ले गया.

पढ़ें: साइबर ठगों से सावधान ! आप भी न करें ये गलती...इन कदमों से दें मात - CYBER FRAUD COMPLAINT NUMBER

वहां उसका खाता खुलवाया और लोन प्रोसेस करवाने के नाम पर उसकी बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड आदि अपने पास रख लिए. बाद में आरोपी साथी स्टूडेंट ने पीड़ित को बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर लोन से जुड़े ओटीपी नहीं आ पा रहे हैं. ऐसे में बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलना होगा. आरोपी ने पीड़ित के मोबाइल नंबर की जगह अपना बताया एक मोबाइल नंबर बैंक खाते में अपडेट करवा दिया. इसके बाद आरोपी में इसमें फ्रॉड की राशि का लेनदेन करने लगा.

पढ़ें: साइबर ठगों ने अपनाया नया तरीका, ठगी के पैसों से खरीद रहे हैं क्रिप्टो - Cyber Fraud - CYBER FRAUD

पता चलने पर पीड़ित ने दर्ज करवाया मुकद्दमा: कोचिंग स्टूडेंट को हरियाणा पुलिस से मिली टेलीफोन कॉल से उसके खाते में फ्रॉड राशि के लेनदेन का पता लगा. इस पर उसने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया. पीड़ित स्टूडेंट ने बताया कि वह शहर के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ता है. पढ़ाई के दौरान उसकी पहचान साथी स्टूडेंट से हुई. वह उसके किराए के कमरे पर आने-जाने लगा.

श्रीगंगानगर: कोचिंग स्टूडेंट को लोन दिलाने के बहाने उसके एक दोस्त ने उससे डॉक्यूमेंट ले लिए. बाद में लोन की प्रोसेस पूरी करने के नाम पर खाते की पासबुक और एटीएम आदि अपने पास रख लिए. पीड़ित स्टूडेंट के मोबाइल नंबर की जगह अपना नंबर अपडेट करवा लिया और साइबर फ्रॉड की राशि का लेनदेन खाते में कर दिया.

पीड़ित ने बताया कि उसे कोचिंग इंस्टीट्यूट से शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर गांव आने-जाने के लिए मोटरसाइकिल की जरूरत थी. उसने इस संबंध अपने साथी स्टूडेंट से बात की. उसके साथी स्टूडेंट ने उसे लोन का काम करने वाले एक व्यक्ति से मिलवाया. पीड़ित के साथी स्टूडेंट ने उसे कहा कि लोन के लिए उसका बैंक खाता खुलवाना जरूरी है. वह इसके लिए पीड़ित को मीरा चौक स्थित बैंक ले गया.

पढ़ें: साइबर ठगों से सावधान ! आप भी न करें ये गलती...इन कदमों से दें मात - CYBER FRAUD COMPLAINT NUMBER

वहां उसका खाता खुलवाया और लोन प्रोसेस करवाने के नाम पर उसकी बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड आदि अपने पास रख लिए. बाद में आरोपी साथी स्टूडेंट ने पीड़ित को बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर लोन से जुड़े ओटीपी नहीं आ पा रहे हैं. ऐसे में बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलना होगा. आरोपी ने पीड़ित के मोबाइल नंबर की जगह अपना बताया एक मोबाइल नंबर बैंक खाते में अपडेट करवा दिया. इसके बाद आरोपी में इसमें फ्रॉड की राशि का लेनदेन करने लगा.

पढ़ें: साइबर ठगों ने अपनाया नया तरीका, ठगी के पैसों से खरीद रहे हैं क्रिप्टो - Cyber Fraud - CYBER FRAUD

पता चलने पर पीड़ित ने दर्ज करवाया मुकद्दमा: कोचिंग स्टूडेंट को हरियाणा पुलिस से मिली टेलीफोन कॉल से उसके खाते में फ्रॉड राशि के लेनदेन का पता लगा. इस पर उसने साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया. पीड़ित स्टूडेंट ने बताया कि वह शहर के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ता है. पढ़ाई के दौरान उसकी पहचान साथी स्टूडेंट से हुई. वह उसके किराए के कमरे पर आने-जाने लगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.