दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुल्हन की तलाश, नहीं मिली तो पहुंच गया कलेक्टर के पास - Bride Shortage - BRIDE SHORTAGE

कर्नाटक के एक किसान ने कहा कि वह पिछले 10 सालों से कोशिश कर रहा है, लेकिन उसे शादी के लिए एक भी लड़की नहीं मिल रही है. इतना ही नहीं, वह तो अपनी पीड़ा लेकर कलेक्टर के पास भी पहुंच गया. क्या है पूरा मामला, पढ़ें पूरी खबर.

Not finding a bride for marriage
युवा किसान ने कलेक्टर से गुहार लगाई (ETV Bharat Karnataka Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 27, 2024, 11:26 AM IST

Updated : Jun 27, 2024, 12:05 PM IST

कोप्पल :कर्नाटक के कोप्पल में किसानों की अजीब पीड़ा है. उनका कहना है कि कोई भी लड़की किसान से शादी करने के लिए तैयार नहीं है. उनका मानना है कि यह व्यक्तिगत समस्या नहीं, बल्कि सामाजिक समस्या बन गई है. ऐसे में लड़की की तलाश करते-करते थक चुके कर्नाटक के कोप्पल जिले के एक युवा किसान ने अब जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है.

कनकगिरी में बुधवार को कोप्पल जिला कलेक्टर नलीन अतुल ने जन स्पंदन कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें कनकगिरी कस्बे के 30 वर्षीय संगप्पा शिरहट्टी नामक व्यक्ति ने डीसी के समक्ष गुहार लगाई कि उसे शादी के लिए युवती नहीं मिल पा रही है.

युवक किसान ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा,'क्योंकि वह किसान है लड़कियां उससे शादी के लिए तैयार नहीं हो रही हैं. खेती-किसानी करने वाले हम जैसे लड़कों को युवती नहीं मिल रही है. अगर युवती मिल भी जाए तो भी लड़कियों के माता-पिता मेरे जैसे लड़के से शादी करने को राजी नहीं होते.'

युवा किसान ने कहा, 'हमारे पास छह एकड़ जमीन है. मैं उस पर खेती करके अपना जीवन यापन कर रहा हूं. मैं आत्मनिर्भर जीवन जीने की कोशिश कर रहा हूं. अगर हमें शादी के लिए लड़कियां नहीं मिलीं तो हमारे जैसे हजारों युवा किसान खेती से दूर हो जाएंगे. मैंने लगभग 10 वर्षों से लड़की की तलाश में बहुत पैसे खर्च किए हैं.'

किसान युवक ने कहा कि अभी तक कोई भी अपनी बेटी की शादी करवाने के लिए आगे नहीं आया है, मैं मानसिक रूप से बहुत पीड़ित हूं. इसी तरह मेरे जैसे, हमारे कस्बे के सैकड़ों युवा लड़के युवा लड़कियों की तलाश में संघर्ष कर रहे हैं. युवा किसान ने अनुरोध पत्र में कहा है कि हमारे जैसे युवाओं के जीवन को रोशन करने के लिए हमारे किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा एक अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए.

क्या कहा कलेक्टर ने

युवक की गुहार सुनकर कलेक्टर, अन्य अधिकारी और दर्शक अपनी हंसी नहीं रोक पाए. हालांकि, जिला कलेक्टर ने युवक की अपील स्वीकार कर ली और कहा, 'युवक की ओर से मैं गांव के मुखिया से अनुरोध करता हूं कि वह उसे उपयुक्त दुल्हन खोजने में मदद करें.'

ये भी पढ़ें-जानें 'प्रेथा मडुवे' की उस परंपरा को जहां आत्माओं की कराई जाती है शादी - Pretha Maduve
Last Updated : Jun 27, 2024, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details