पत्थर गिरने से 3 यात्रियों की मौत (वीडियो सोर्स- SDRF Uttarakhand) रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड):केदारनाथ पैदल मार्ग पर पत्थर और मलबा गिरने से तीन यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि, पांच यात्री घायल हो गए हैं. यह हादसा केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा में हुआ है. वहीं, घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे आपदा कंट्रोल रूम को एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरे हैं. जिसकी चपेट में आने से कुछ यात्री मलबे में दबे हुए हैं. यह सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षाकर्मी जिनमें एनडीआरएफ, डीडीआरफ, वाईएमएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जहां राहत और बचाव का काम शुरू किया गया.
केदारनाथ पैदल मार्ग पर बोल्डर गिरे (फोटो सोर्स- SDRF Uttarakhand) वहीं, इस हादसे में तीन यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जिसमें दो यात्री महाराष्ट्र और एक रुद्रप्रयाग का रहने वाला है. ये सभी लोग केदारनाथ धाम की ओर जा रहे थे. वहीं, कुछ घायल यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. एक व्यक्ति का इलाज गौरीकुंड में चल रहा है. जबकि, अन्य गंभीर घायलों को रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल ले जाया गया है. मृतकों का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में किया जाएगा. जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है, वहां पर प्रशासन ने दोनों छोरों से सुरक्षा जवानों को तैनात कर दिया है. ऐसे में देखकर ही आवाजाही करवाई जा रही है.
शव ले जाती एसडीआरएफ की टीम (फोटो सोर्स- SDRF Uttarakhand) मृतकों के नाम
- किशोर अरुण पराते पुत्र अरुण पराते (उम्र 31 वर्ष), निवासी- खापा, जिला-नागपुर, महाराष्ट्र
- सुनील महादेव काले पुत्र महादेव काले (उम्र 24 वर्ष), निवासी- गौन्डी, जिला- जालना, महाराष्ट्र
- अनुराग सिंह (उम्र 22 वर्ष), निवासी- खैड़ी घंडियाल्का, तिलवाड़ा, रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड)
घायलों के नाम
- चेला भाई चौधरी पुत्र श्री राम जी भाई चौधरी (उम्र 23 वर्ष), निवासी- गुजरात
- जगदीश पुरोहित पुत्र प्रताप भाई पुरोहित (उम्र 45 वर्ष), निवासी- भाटी, पोस्ट कटारवा, गुजरात
- अभिषेक चौहान पुत्र नैनेश्वर चौहान (उम्र 18 वर्ष), निवासी-गौण्डी, जिला जालना, महाराष्ट्र
- धनेश्वर पाण्डे पुत्र गजानंद (उम्र 27 वर्ष), निवासी- खापा, नागपुर, महाराष्ट्र
- हरदाना भाई पटेल, निवासी- गुजरात
बता दें कि आज मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. ऐसे में पहाड़ों पर बोल्डर और पत्थर गिरने के साथ ही नदी-नालों के उफान पर आने का खतरा बढ़ गया है. लिहाजा, बरसात के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. गौर हो कि बीते साल अगस्त महीने में गौरीकुंड में भी बड़ा हादसा हुआ था. जहां पहाड़ी टूटने से तीन दुकानें ध्वस्त हो गई थी. इस हादसे में कई लोग मारे गए थे. जबकि, कई लोग लापता हो गए थे.
ये भी पढ़ें-