पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत हो गयी है. बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 4 अप्रैल को जमुई से प्रचार अभियान की शुरुआत की. एनडीए के तमाम घटक दल और लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार प्रधानमंत्री का कार्यक्रम अपने क्षेत्र में चाहते हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम उम्मीदवारों के लिए जीत की गारंटी से कम नहीं है. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि एनडीए के मुकाबले इंडिया गठबंधन को कमजोर बताया जा रहा है तो फिर भी मोदी क्यों जरूरी हैं.
सभी सीटों पर जीत की तैयारीः नरेंद्र मोदी एनडीए के स्टार प्रचारक हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी गठबंधन का स्वरूप कमोबेश आज की तरह ही था. बावजूद इसके पीएम मोदी ने 2019 के चुनाव में 9 चुनावी सभाएं की थी. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में 16 चुनावी सभा की तैयारी है. बिहार में सभी 40 लोकसभा सीट को जीतने का लक्ष्य रखा गया है जाहिर तौर पर पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार अधिक चुनावी सभा करने की तैयारी है.
मांझी ने पीएम के कार्यक्रम की मांग कीः बिहार में सात चरण में चुनाव होने हैं. पहले चरण में दो चुनावी सभा तय की गई. जमुई में प्रधानमंत्री ने चुनावी सभा को संबोधित किया. अब 7 अप्रैल को नवादा में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा होगी. जमुई, नवादा, औरंगाबाद और गया में पहले चरण का चुनाव होना है. 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. चार लोकसभा सीट में दो लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय किया गया था. अब, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम गया में चाहते हैं. उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए अनुरोध भी किया है.
ताबड़तोड़ सभा की तैयारीः बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आचार संहिता लगने से पहले बिहार में तीन कार्यक्रम कर चुके हैं. औरंगाबाद, बेतिया और बेगूसराय में प्रधानमंत्री सभा कर चुके हैं. 16 चुनावी सभा की तैयारी है. अगर जीतन राम मांझी का प्रस्ताव भी मान लिया जाता है तो बिहार में प्रधानमंत्री की लगभग 20 सभाएं हो जाएंगी. फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम भागलपुर और अररिया के लिए प्रस्तावित है. बक्सर लोकसभा क्षेत्र पर भी भाजपा की नजर है, वहां भी प्रधानमंत्री का दौरा हो सकता है.
पीएम को सभी लोग सुनना चाहते हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को गारंटी दे रखी है. अब एनडीए के घटक दल के साथ-साथ प्रत्याशी भी मोदी को गारंटी की तरह ले रहे हैं. तमाम राजनीतिक दल और लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार प्रधानमंत्री का कार्यक्रम अपने क्षेत्र में चाहते हैं. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम उम्मीदवारों के लिए जीत की गारंटी से कम नहीं है. वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक प्रवीण बागी का मानना है कि 2019 की तरह ही इस बार भी गठबंधन का स्वरूप है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर कोई सुनना चाहता है उनकी लोकप्रियता में भी वृद्धि हुई है राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान में भी इजाफा हुआ है.
"मोदी के लिए बड़ी चुनौती नहीं दिखती है. लेकिन बीजेपी ने लक्ष्य बड़ा रखा है, इस वजह से मोदी बिहार में अधिक चुनावी सभा कर रहे हैं. नीतीश कुमार अगर इंडिया गठबंधन में होते तो भाजपा के लिए चुनौती होती. लेकिन, नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा बन गये हैं तो अब चुनौती जैसी कोई चीज नहीं दिखती है."- प्रवीण बागी, राजनीतिक विश्लेषक