रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए एनडीए और इंडिया गठबंधन की ओर से स्टार प्रचारकों की लिस्ट सामने लगी है. एनडीए प्रत्याशियों के लिए प्रधानमंत्री मोदी के अलावा 39 नेता चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. भाजपा ने लिस्ट जारी कर दी है. इनमें पीएम मोदी के बाद दूसरा नाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा का है.
इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, शिवराज सिंह चौहान, स्मृति ईरानी, अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ, नित्यानंद राय, सम्राट चौधरी का नाम शामिल है.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी झारखंड में चुनाव प्रचार करेंगे. इस लिस्ट में असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा को 7वें स्थान पर रखा गया है.
प्रदेश भाजपा के ये नेता शामिल
इस लिस्ट में झारखंड के पूर्व सीएम सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार राय, नागेंद्र नाथ तिवारी, कर्मवार सिंह, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, कडिया मुंडा, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, सांसद विद्युत वरण महतो, सांसद निशिकांत दुबे, सांसद ढुल्लू महतो, पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, सीता सोरेन, रामचंद्र चंद्रवंशी, मनोज सिंह और घूरन राम का भी नाम शामिल है.
स्टार प्रचारक बनाए जाने पर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि मैं पार्टी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे प्रत्याशी के साथ स्टार प्रचारक भी बनाया है. मुझे जिस जगह भेजा जाएगा, मैं वहां जाकर अपने समाज के अलावा सभी लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील करुंगा.