रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी दूसरी और अंतिम लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने इस लिस्ट में दो सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. ये दो सीट हैं बरहेट और टुंडी. इसके साथ ही बीजेपी ने अपने सभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.
आखिरकार झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी दूसरी और अंतिम लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में दो सीटों बरहेट और टुंडी के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. इसके साथ ही बीजेपी ने अपने सभी 68 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. सोमवार को जारी सूची में जिन दो प्रत्याशियों के नाम हैं वो हैं बरहेट से गमालियल हेंब्रम और टुंडी से विकास कुमार महतो.
बता दें कि संथाल की बरहेट सीट सूबे की सबसे हॉट विधानसभा सीटों में से एक है. यहां से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं. काफी उथल-पुथल और इंतजार के बाद आखिरकार बीजेपी को हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने के लिए चेहरा मिल ही गया. पार्टी ने बरहेट से गमालियल हेंब्रम को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने अपने सामान्य कार्यकर्ता को मौका दिया है.
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी कुल 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने पहली सूची मेंं 66 नामों की घोषणा की थी. आज बाकी बचे दो नामों की भी घोषणा कर दी गई. गमालियल हेंब्रम ने 2019 में बरहेट से आजसू पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा और 2,573 वोट हासिल किए. 2019 में बरहेट से हेमंत सोरेन ने जीत हासिल की है थी. उन्होंने बीजेपी के साइमन माल्टो को 25,740 वोटों के अंतर से हराया था.
पारा शिक्षक की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए गमालियल हेंब्रम पिछले सात वर्षों से राजनीति के क्षेत्र में हैं. बतौर फुटबॉलर गमालियल हेम्ब्रम ने अपनी पहचान इस क्षेत्र में बना रखी है. इसी आधार पर पिछले विधानसभा चुनाव में वे आजसू के टिकट पर चुनाव लड़े थे, हालांकि उन्हें सफलता नहीं मिली थी.