रायबरेली : भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सदर विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है. कहा है कि जब उन्होंने कांग्रेस छोड़ी और भाजपा ज्वाइन की तो प्रियंका गांधी ने उन्हें बदनाम करने की साजिश रची थी. समाचार एजेंसी ANI के साथ पॉडकास्ट में अदिति ने आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी ने उस समय उनके पति अंगद सिंह पर मेरे चरित्र पर लांछन लगाने का दबाव बनाया था. तभी चुनाव में टिकट मिलता. ऐसा पार्टी की तरफ से कहा गया.
कौन हैं अंगद सिंह
रायबरेली में कांग्रेस से राजनीति शुरुआत कर फिर बीजेपी में शामिल हो चुकीं अदिति सिंह ने यह भी बताया कि अंगद सिंह से उनका अब तलाक हो चुका है. अंगद सिंह पंजाब के रहने वाले हैं और यहां की नवांशहर सीट से विधायक थे. अंगद सिंह 2017 में पहली बार विधायक चुने गए थे, उस समय वे कांग्रेस में थे.
अदिति ने यह लगाए आरोप
एएनआई से बातचीत के दौरान अदिति ने कहा कि पंजाब में टिकट बंटवारे के दौरान प्रियंका गांधी ने अंगद के सामने शर्त रखी कि वह अपनी पत्नी अदिति सिंह के कैरेक्टर को लेकर आरोप लगाएं. इसी शर्त पर टिकट दिया जाएगा. पूर्व पति को अदिति के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के लिए दबाव बनाने की कोशिश की गई.
पिता 5 बार विधायक रहे
बता दें कि अदिति सिंह राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखती हैं. अदिति सिंह के पिता स्व. अखिलेश सिंह 5 बार रायबरेली विधायक रहे. अब उनकी बेटी दूसरी बार विधायक चुनी गई हैं. वह अब बीजेपी में शामिल हैं. उधर, अंगद सिंह के दादा दिलबाग सिंह छह बार नवांशहर के विधायक रहे हैं. अंगद के पिता प्रकाश सिंह और मां गरिकबाल कौर भी एक-एक बार विधायक रह चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : आखिर कौन होगा रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस का उम्मीदवार, बाहरी या गांधी परिवार
यह भी पढ़ें : प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक; अमेठी से राहुल और रायबरेली से प्रियंका के चुनाव लड़ने पर हुई चर्चा