उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

काशीपुर में ईडी की रेड के बाद भाजपा नेता अमित सिंह गिरफ्तार, घर में मिले अवैध कारतूस, बीजेपी ने भी लिया एक्शन

ED raid in Kashipur, BJP leader Amit Singh arrested काशीपुर में भाजपा नेता अमित कुमार सिंह के घर पर ईडी की छापेमारी हुई. जिसके बाद अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी अमित कुमार सिंह को पद से हटा दिया है. अमित कुमार सिंह के घर से जिंदा कारतूस मिले थे.

Etv Bharat
भाजपा नेता अमित सिंह गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 8, 2024, 12:38 PM IST

काशीपुर: बीते रोज भाजपा के जिला मंत्री अमित कुमार सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी हुई. अमित कुमार सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी में मौके से सात जिंदा कारतूस और एक कारतूस का खोखा बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया. ये कार्रवाई होते ही भाजपा ने अमित सिंह पर एक्शन लिया है. भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने आरोपी भाजपा नेता को पदमुक्त कर दिया है.

बताते चलें कि बीते रोज भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय की टीम के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री अमित कुमार सिंह के काशीपुर के आवास पर छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने आईटीआईटी थाने को सूचना दी कि अमित कुमार सिंह पुत्र सुरेन्द्र कुमार सिंह निवासी हेमपुर इस्माइल वार्ड नं0-7 के निवास पर 01 खोखा कारतूस व 07 जिन्दा कारतूस .32 बोर के मिले हैं. सूचना पर थाना आईटीआई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मौके से .32 बोर के 07 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा बरामद किए गये.

अमित कुमार सिंह इन हथियारों के सम्बन्ध में कोई भी कागजात व लाइसेन्स नहीं दिखा पाये. इस पर पुलिस ने धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार कर थाना आईटीआई में अमित कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. भाजपा संगठन की ओर से भी भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने आरोपी भाजपा नेता को पदमुक्त कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details