ETV Bharat / bharat

जर्मनी की सोफिया पर आया रामनगर के कार्तिक का दिल, क्रूज शिप में हुआ प्यार, कॉर्बेट पार्क में रचाई शादी - GERMAN BRIDE INDIAN GROOM

देसी दूल्हे की विदेशी दुल्हन से हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई. भारतीय संस्कृति को देख दुल्हन के परिजन काफी गदगद नजर आए.

Sophia and Kartik marriage
जर्मनी की सोफिया पर उत्तराखंड के लड़के का दिल (Photo-Groom Side)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 21, 2025, 12:53 PM IST

Updated : Feb 21, 2025, 1:12 PM IST

रामनगर (उत्तराखंड): कहते हैं प्यार के लिए सरहदें मायने नहीं रखती, ये हर सीमा से परे है. कुछ ऐसा ही उत्तराखंड के रामनगर में देखने को मिला. दरअसल, यहां का देसी लड़का विदेशी लड़की को पसंद आ गया. जिसके बाद दोनों शादी के अटूट बंधन में बंध गए. रामनगर के जिम कॉर्बेट पार्क में काफी धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ. दुल्हन के परिजन भी इस पल के गवाह बने और भारतीय संस्कृति की भव्यता देख अभिभूत दिखाई दिए.

क्रूज शिप में हुआ प्यार: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले कार्तिक छिम्वाल और जर्मनी की सोफिया की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. क्रूज पर काम करते हुए दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद दोनों ने अपने जज्बातों को बयां किया. करीब 7 साल बाद दोनों का प्यार शादी के बंधन तक पहुंच गया. अपने रिश्ते को सात साल तक निभाने के बाद कार्तिक और सोफिया ने अपने-अपने परिवारों को इस बारे में बताया.

जर्मनी की सोफिया और कार्तिक ने कॉर्बेट पार्क में रचाई शादी (Video-ETV Bharat)

शादी के लिए सोफिया के परिजन पहुंचे रामनगर: दोनों ही परिवारों ने इस रिश्ते को सहर्ष स्वीकार कर लिया. इसके बाद सोफिया के माता-पिता, भाई-बहन और करीब 30 रिश्तेदार जर्मनी से भारत आए, ताकि वो अपनी बेटी की शादी भारतीय रीति-रिवाजों के साथ देख सकें.

Sophia and Kartik marriage in Ramnagar
पारंपरिक गानों पर डांस करते सोफिया और कार्तिक (Photo-Groom Side)

कॉर्बेट पार्क में धूमधाम से हुई शादी: शादी के लिए उत्तराखंड के खूबसूरत जंगलों से घिरे कॉर्बेट नेशनल पार्क को चुना गया. दो दिन तक चले भव्य समारोह के बाद देर रात दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. इस दौरान दोनों परिवार शादी समारोह में व्यस्त दिखाई दिए. साथ ही दुल्हन पक्ष के लोगों ने भी भारतीय विवाह को नजदीकी से देखा. इस दौरान दोनों पक्ष काफी खुश नजर आए.

Sophia and Kartik marriage in Ramnagar
सोफिया के साथ जर्मनी से आए परिजनों ने किया शानदार डांस (Photo-Groom Side)

सोफिया को भारतीय संस्कृति और खाना पसंद: सोफिया ने खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें भारतीय संस्कृति, परंपराएं और खासतौर पर भारतीय भोजन बेहद पसंद है. उन्होंने कहा कि शादी में भारतीय डांस और रीतियों को निभाना उनके लिए बेहद खास रहा.

Sophia and Kartik marriage in Ramnagar
भारतीय संस्कृति से अभिभूत दिखाई दिए सोफिया के परिजन (Photo-Groom Side)

मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे सोफिया जैसी जीवनसंगिनी मिली.
- कार्तिक छिम्वाल, दूल्हा -

इसके साथ ही कार्तिक ने दोनों परिवारों का आभार जताया, जिन्होंने इस रिश्ते को अपनाया और खुशी-खुशी इस अनोखी शादी का हिस्सा बने. शादी में सोफिया के परिवार और जर्मनी के अन्य मेहमानों ने भी उत्तराखंडी संस्कृति का जमकर लुत्फ उठाया और पारंपरिक गानों पर थिरकते नजर आए. यह शादी दो देशों की संस्कृतियों के मेल का एक खूबसूरत उदाहरण बन गई, जिसे देखने काफी लोग भी पहुंचे.

पढ़ें- स्पेन के दूल्हे और अमेरिका की दुल्हन ने गढ़वाली रीति-रिवाज से रचाई शादी - सीजल और मेरिक की शादी

रामनगर (उत्तराखंड): कहते हैं प्यार के लिए सरहदें मायने नहीं रखती, ये हर सीमा से परे है. कुछ ऐसा ही उत्तराखंड के रामनगर में देखने को मिला. दरअसल, यहां का देसी लड़का विदेशी लड़की को पसंद आ गया. जिसके बाद दोनों शादी के अटूट बंधन में बंध गए. रामनगर के जिम कॉर्बेट पार्क में काफी धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ. दुल्हन के परिजन भी इस पल के गवाह बने और भारतीय संस्कृति की भव्यता देख अभिभूत दिखाई दिए.

क्रूज शिप में हुआ प्यार: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले कार्तिक छिम्वाल और जर्मनी की सोफिया की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. क्रूज पर काम करते हुए दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद दोनों ने अपने जज्बातों को बयां किया. करीब 7 साल बाद दोनों का प्यार शादी के बंधन तक पहुंच गया. अपने रिश्ते को सात साल तक निभाने के बाद कार्तिक और सोफिया ने अपने-अपने परिवारों को इस बारे में बताया.

जर्मनी की सोफिया और कार्तिक ने कॉर्बेट पार्क में रचाई शादी (Video-ETV Bharat)

शादी के लिए सोफिया के परिजन पहुंचे रामनगर: दोनों ही परिवारों ने इस रिश्ते को सहर्ष स्वीकार कर लिया. इसके बाद सोफिया के माता-पिता, भाई-बहन और करीब 30 रिश्तेदार जर्मनी से भारत आए, ताकि वो अपनी बेटी की शादी भारतीय रीति-रिवाजों के साथ देख सकें.

Sophia and Kartik marriage in Ramnagar
पारंपरिक गानों पर डांस करते सोफिया और कार्तिक (Photo-Groom Side)

कॉर्बेट पार्क में धूमधाम से हुई शादी: शादी के लिए उत्तराखंड के खूबसूरत जंगलों से घिरे कॉर्बेट नेशनल पार्क को चुना गया. दो दिन तक चले भव्य समारोह के बाद देर रात दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. इस दौरान दोनों परिवार शादी समारोह में व्यस्त दिखाई दिए. साथ ही दुल्हन पक्ष के लोगों ने भी भारतीय विवाह को नजदीकी से देखा. इस दौरान दोनों पक्ष काफी खुश नजर आए.

Sophia and Kartik marriage in Ramnagar
सोफिया के साथ जर्मनी से आए परिजनों ने किया शानदार डांस (Photo-Groom Side)

सोफिया को भारतीय संस्कृति और खाना पसंद: सोफिया ने खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें भारतीय संस्कृति, परंपराएं और खासतौर पर भारतीय भोजन बेहद पसंद है. उन्होंने कहा कि शादी में भारतीय डांस और रीतियों को निभाना उनके लिए बेहद खास रहा.

Sophia and Kartik marriage in Ramnagar
भारतीय संस्कृति से अभिभूत दिखाई दिए सोफिया के परिजन (Photo-Groom Side)

मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे सोफिया जैसी जीवनसंगिनी मिली.
- कार्तिक छिम्वाल, दूल्हा -

इसके साथ ही कार्तिक ने दोनों परिवारों का आभार जताया, जिन्होंने इस रिश्ते को अपनाया और खुशी-खुशी इस अनोखी शादी का हिस्सा बने. शादी में सोफिया के परिवार और जर्मनी के अन्य मेहमानों ने भी उत्तराखंडी संस्कृति का जमकर लुत्फ उठाया और पारंपरिक गानों पर थिरकते नजर आए. यह शादी दो देशों की संस्कृतियों के मेल का एक खूबसूरत उदाहरण बन गई, जिसे देखने काफी लोग भी पहुंचे.

पढ़ें- स्पेन के दूल्हे और अमेरिका की दुल्हन ने गढ़वाली रीति-रिवाज से रचाई शादी - सीजल और मेरिक की शादी

Last Updated : Feb 21, 2025, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.