रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव में सभी 10 महापौर पद पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. जिन नगर निगमों में कांटे की टक्कर मानी जा रही थी वहां भी बीजेपी ने एकपक्षीय जीत दर्ज की है. नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की ऐसी आंधी चली की कांग्रेस के सभी दिग्गज एक के बाद एक कर ढेर होते चले गए. चुनाव परिणामों से गदगद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लगे हाथों प्रेस कांफ्रेंस तक कर डाली. सीएम ने कहा कि इस शानदार जीत का श्रेय जनता को जाता है. जनता ने हमारे अटल विश्वास पत्र पर भरोसा जताया. रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में 60 पर बीजेपी, 07 पर कांग्रेस और 03 पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है.
सभी 10 नगर निगम में बीजेपी की कब्जा: नगरीय निकाय चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ है उससे कांग्रेस को बड़ा धक्का लगा है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल से लेकर दीपक बैज तक जीत का दावा कर रहे थे. धान खरीदी और महतारी वंदन योजना की खामिया गिनाते हुए कह रहे थे कि जनता इनको सबक सिखाएगी. जो नतीजे नगरीय निकाय चुनाव के सामने आए हैं वो बताते हैं कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बात तीसरी बार कांग्रेस को तगड़ा सेट बैक लगा है.
मीनल चौबे ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत:रायपुर नगर निगम में बीजेपी महापौर पद की प्रत्याशी मीनल चौबे ने 1 लाख 50 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. मीनल चौबे ने कांग्रेस की प्रत्याशी दीप्ति चौबे को करारी शिकस्त दी. रायपुर नगर में बीजेपी की इस ऐतिहासिक जीत से नेता और कार्यकर्ता दोनों गदगद हैं. सीएम ने जहां बीजेपी की जीत पर खुशी जाहिर की है. सीएम ने कहा कि इस जीत की असली हकदार जनता है. जनता ने हमारे अटल विश्वास पत्र पर भरोसा किया.
रायपुर नगर निगम
बीजेपी की मीनल चौबे ने जीत दर्ज की.
कांग्रेस की दीप्ति दुबे की हार हुई.
दुर्ग नगर निगम
बीजेपी की अल्का बाघमार ने जीत दर्ज की.
कांग्रेस की प्रेमलता साहू को हार मिली.
बिलासपुर नगर निगम
बीजेपी की पूजा विधानी ने जीत दर्ज की.
कांग्रेस के प्रमोद नायक को हार मिली.
रायगढ़ नगर निगम
बीजेपी के जीवर्धन चौहान को जीत मिली.
कांग्रेस की जानकी काटजू को हार मिली.
राजनांदगांव नगर निगम