सिरसा :लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में उम्मीदवारों का नामांकन जारी है. सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. इस दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे.
अशोक तंवर ने दाखिल किया नामांकन :हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी ने अशोक तंवर को अपना उम्मीदवार बनाया है. आज अशोक तंवर ने सिरसा से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उनके नामांकन के दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, हिसार से बीजेपी प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला, विधायक गोपाल कांडा, सुभाष बराला समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
नामांकन के पहले रोड शो :अशोक तंवर के नामांकन से पहले बीजेपी ने सिरसा में रोड शो का भी आयोजन किया था, जिसमें गर्मी के बावजूद बड़ी तादाद में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं लोगों का जनसैलाब भी इस दौरान रोड शो में देखने को मिला.
"सिरसा में कमल था और रहेगा" :नामांकन दाखिल करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "प्रभु श्री राम जी की कृपा, बाबा साहब अम्बेडकर की प्रेरणा और अपने सिरसा वासियों का आशीर्वाद लेकर आज सिरसा लोकसभा क्षेत्र से माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, हिसार से बीजेपी प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला, सिरसा से विधायक गोपाल कांडा, फतेहाबाद से विधायक दुड़ा राम बिश्नोई की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जनता जनार्दन के इस अभूतपूर्व प्रेम और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सिरसा का विश्वास अटल था और रहेगा, सिरसा में कमल था और रहेगा.