ETV Bharat / state

हरियाणा में किसानों पर टूटा आफत का पहाड़, फतेहाबाद में नहर टूटने से 50 एकड़ भूमि जलमग्न - CANAL BREAK IN FATEHABAD

फतेहाबाद के भट्टू इलाके में खेड़ी माइनर नहर टूटने से 50 एकड़ खेतों में पानी भर गया.

CANAL BREAK IN FATEHABAD
नहर टूटने से खेतों में भरा पानी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 19, 2025, 6:46 PM IST

फतेहाबाद: शहर के भट्टू इलाके के गांव गदली के पास आज दोपहर खेड़ी माइनर नहर टूट गई, जिससे गेहूं के खेतों में तेजी से पानी फैलना शुरू हो गया. किसानों की सूचना पर तुरंत सिंचाई विभाग ने बीघड़ हेड से नहर को बंद करवाया, ताकि नहर में आई दरार को जल्द से जल्द पाट सकें. करीब 50 एकड़ के आसपास खेत पूरी तरह जलमग्न हो चुके थे. किसानों ने इस पर रोष व्यक्त किया और कहा कि खेड़ी माइनर पिछले कई महीनों में बहुत बार अलग-अलग स्थान से टूट चुकी है, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं करवाई जा रही.

खेतों में भर गया पानी : जानकारी के अनुसार, आज दोपहर बाद गांव गदली के पास से गुजर रही खेड़ी नहर अचानक टूट गई. जैसे ही लोगों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने सिंचाई विभाग को जानकारी दी, जिसके बाद बीघड़ हेड से नहर को बंद करवा दिया गया, लेकिन बीघड़ से यहां तक नहर में पानी होने के चलते पानी का बहाव खेतों की तरफ बना हुआ है. सिंचाई विभाग से जेई मनजीत बेनीवाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरार को पाटने का काम शुरू कर दिया. ज्यादा मात्रा में पानी भरने के कारण दरार करीब 70 फुट चौड़ी हो गई, इस कारण 50 एकड़ के लगभग गेहूं के खेत पानी से भर गए. फिलहाल दरार को पाटने का काम तेजी से जारी है.

नहर टूटने से खेतों में भरा पानी (Etv Bharat)

चूहों के बिल खोदने से टूट रही नहर : किसानों का कहना है कि पिछले तीन-चार महीने में अलग-अलग स्थान से ये नहर कई दफा टूटी है. उन्होंने बताया कि चूहों और अन्य जानवरों द्वारा बिल खोदे जाने के कारण जगह-जगह से यह माइनर नहर कमजोर हो चुकी है और इसी वजह से बार-बार टूट रही है. उन्होंने इसकी मरम्मत करवाने की मांग उठाई.

इसे भी पढ़ें : सिंचाई विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ी अन्नदाता की मेहनत, नहर में क्षमता से ज्यादा पानी छोड़ने से डूबी फसल

फतेहाबाद: शहर के भट्टू इलाके के गांव गदली के पास आज दोपहर खेड़ी माइनर नहर टूट गई, जिससे गेहूं के खेतों में तेजी से पानी फैलना शुरू हो गया. किसानों की सूचना पर तुरंत सिंचाई विभाग ने बीघड़ हेड से नहर को बंद करवाया, ताकि नहर में आई दरार को जल्द से जल्द पाट सकें. करीब 50 एकड़ के आसपास खेत पूरी तरह जलमग्न हो चुके थे. किसानों ने इस पर रोष व्यक्त किया और कहा कि खेड़ी माइनर पिछले कई महीनों में बहुत बार अलग-अलग स्थान से टूट चुकी है, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं करवाई जा रही.

खेतों में भर गया पानी : जानकारी के अनुसार, आज दोपहर बाद गांव गदली के पास से गुजर रही खेड़ी नहर अचानक टूट गई. जैसे ही लोगों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने सिंचाई विभाग को जानकारी दी, जिसके बाद बीघड़ हेड से नहर को बंद करवा दिया गया, लेकिन बीघड़ से यहां तक नहर में पानी होने के चलते पानी का बहाव खेतों की तरफ बना हुआ है. सिंचाई विभाग से जेई मनजीत बेनीवाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरार को पाटने का काम शुरू कर दिया. ज्यादा मात्रा में पानी भरने के कारण दरार करीब 70 फुट चौड़ी हो गई, इस कारण 50 एकड़ के लगभग गेहूं के खेत पानी से भर गए. फिलहाल दरार को पाटने का काम तेजी से जारी है.

नहर टूटने से खेतों में भरा पानी (Etv Bharat)

चूहों के बिल खोदने से टूट रही नहर : किसानों का कहना है कि पिछले तीन-चार महीने में अलग-अलग स्थान से ये नहर कई दफा टूटी है. उन्होंने बताया कि चूहों और अन्य जानवरों द्वारा बिल खोदे जाने के कारण जगह-जगह से यह माइनर नहर कमजोर हो चुकी है और इसी वजह से बार-बार टूट रही है. उन्होंने इसकी मरम्मत करवाने की मांग उठाई.

इसे भी पढ़ें : सिंचाई विभाग की लापरवाही की भेंट चढ़ी अन्नदाता की मेहनत, नहर में क्षमता से ज्यादा पानी छोड़ने से डूबी फसल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.