रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. मोदी 3.0 में इस बार कई नए सांसदों को कैबिनेट में जगह दी गई है. छत्तीसगढ़ से भी तोखन साहू को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. वह राज्य मंत्री बनाए गए हैं. तोखन साहू बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. तोखन साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को 1 लाख 46 हजार से ज्यादा मतों से हराया है. तोखन साहू छत्तीसगढ़ से अकेले सांसद हैं जिनको मोदी कैबिनेट में शामिल होने का मौका मिला है.
तोखन साहू को मोदी कैबिनेट में मिली जगह: तोखन साहू को जब दिल्ली से फोन आया तब उनको ये विश्वास नहीं हुआ कि वो मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले हैं. परिवार वालों को जैसे ही पता चला कि तोखन साहू मंत्री बनने वाले हैं घर में लोग एक दूसरे को बधाई देने लगे. तोखन साहू जब दिल्ली पहुंचे तो छत्तीसगढ़ भवन में बीजेपी नेताओं ने उनका शानदार स्वागत किया. तोखन साहू ने पंच से लेकर सांसद तक का सफर तय किया है.
संसद भवन की सीढ़ियों पर टेका था मत्था:बीते दिनों दिल्ली में हुई बीजेपी सांसदों की बैठक में शामिल होने तोखन साहू दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली पहुंचने के बाद वो संसद भवन के बाहर पहुंचे. तोखन साहू ने संसद भवन की सीढ़ियों पर दंडवत कर संसद भवन को प्रणाम किया. इससे पहले रविवार सुबह से ही मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सांसदों को दिल्ली से फोन जाने शुरु हो चुके थे. तोखन साहू को भी जब फोन गया तो वो खुद आश्चर्यचकित हो गए. मोदी सरकार में शामिल होने को लेकर जितने भी नामों पर कयास लगाए जा रहे थे उनमें इनका नाम शामिल नहीं था.
तोखन साहू का सियासी सफर
तोखन साहू ने बिलासपुर लोकसभा सीट से बड़ी जीत दर्ज की
कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से हराया