नई दिल्लीः बिहार के पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके यूट्यूबर मनीष कश्यप ने औपचारिक तौर पर भगवा ओढ़ लिया है. उन्होंने गुरुवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय में आयोजित समारोह में मनीष कश्यप को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इससे पहले मनीष कश्यप अपनी मां के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंचे.
'बीजेपी के साथ मिलकर बिहार को मजबूत करूंगा':बीजेपी में शामिल होने के बाद मनीष कश्यप ने कहा कि " उनकी मां पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी प्रशंसक हैं और मां के निर्देश पर ही मैं बीजेपी में शामिल हो रहा हूं." मनीष कश्यप के बीजेपी में शामिल होने में अहम भूमिका निभानेवाले सांसद मनोज तिवारी ने जनता से जुड़े मुद्दे उठाने के लिए मनीष कश्यप की तारीफ की.
"इन लोगों की वजह से ही मैं जेल से निकल पाया और मेरे जीवन के बुरे दिन खत्म हो पाए इसलिए मैं भाजपा में शामिल हुआ. बिहार को मजबूत करना है, बीजेपी के साथ मिलकर अब मैं बिहार को मजबूत करूंगा."मनीष कश्यप, बीजेपी नेता
'मनीष कश्यप का रखेंगे ख्याल': यूट्यूबर मनीष कश्यप के बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि "मनीष कश्यप जैसा व्यक्ति जो जनता के सरोकार को उठाता है, वो बीजेपी के साथ है. मैं मनीष को जानता हूं, वे गरीबों का भला चाहते हैं और गरीबों का भला करने के लिए वे पीएम मोदी के साथ जुड़े हैं. हम उनका बहुत ख्याल रखेंगे और सम्मान करेंगे."