राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

JEE क्लियर नहीं कर पाया तो बिहार के छात्र ने दी जान, कोटा में इस साल का 5वां सुसाइड केस - Suicide In Kota

Bihar Student dies by Suicide, राजस्थान के कोटा में कोचिंग छात्र के आत्महत्या का 5वां मामला सामने आया है. छात्र बिहार के भागलपुर से कोटा आकर इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की कोचिंग कर रहा था. वह अपने पीजी रूम में मृत अवस्था में मिला है.

Suicide In Kota
कोटा में छात्र ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 8, 2024, 11:24 AM IST

कोटा.राजस्थान के कोटा में एक और कोचिंग छात्र के आत्महत्या का मामला सामने आया है. छात्र बिहार के भागलपुर से कोटा आकर इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की कोचिंग कर रहा था. वह अपने पीजी रूम में मृत अवस्था में मिला है. उसके कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है. फिलहाल, शव को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया है. पुलिस की ओर से उसके परिजनों को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है, उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी. सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.

विज्ञान नगर थाना अधिकारी सतीश चंद्र ने बताया कि छात्र बिहार के भागलपुर जिले का निवासी है, जिसकी उम्र 16 साल है. वह विज्ञान नगर में तिरुपति होटल के नजदीक एक पीजी में रह रहा था. वह बीते 15 दिनों से ही यहां पर आकर रहने लगा था. इसके पहले वह दूसरे पीजी में रहता था. वह एक साल पहले कोटा आकर निजी कोचिंग से जेईई मेन व एडवांस की तैयारी कर रहा था. पीजी संचालक ने सूचना दी थी कि छात्र ने आत्महत्या कर ली है, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे. वहां छात्र मृत अवस्था में मिला था.

इसे भी पढ़ें :कोटा से यूपी का छात्र लापता, JEE मेन के रिजल्ट के बाद से नहीं हो रहा संपर्क, 7 दिन में चौथा मामला

JEE क्लियर नहीं करने को बताई वजह : उन्होंने बताया कि उसने संभवत: गुरुवार रात को ही सुसाइड किया है. आज उसके बाहर नहीं निकलने पर पीजी मालिक ने पुलिस को सूचना दी थी. दरअसल, इस रूम के दो दरवाजे थे. इसका आगे का दरवाजा बंद था. ऐसे में पीछे के दरवाजे से एंट्री ली है. मामले की जांच पड़ताल के लिए एफएसएल टीम मौके पर बुलाई गई है और जांच के लिए नमूने लिए जा रहे हैं. एसएचओ सतीश चंद्र के अनुसार छात्र ने सुसाइड नोट में यह लिखा है कि वह जेईई को क्लियर नहीं कर पा रहा है, इसीलिए ये कदम उठाया है. बता दें कि इस साल कोटा में यह पांचवा सुसाइड का मामला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details