बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

केन्द्रीय बजट में बिहार की बल्ले बल्ले से NDA गदगद, नीतीश बोले- 'हम संतुष्ट हैं' - BIHAR IN UNION BUDGET - BIHAR IN UNION BUDGET

CM Nitish Kumar : 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार किंगमेकर की तरह उभरकर आए थे. तभी से कयास लगाया जा रहा था कि बिहार को केन्द्र की तरफ से विशेष सहायता जरूर दी जाएगी. जब विशेष राज्य का झटका लगा तो विपक्ष मुखर हो उठा था. हालांकि आम बजट से पिटारा खुलते ही बिहार एनडीए के नेता गदगद हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 23, 2024, 3:58 PM IST

नीतीश कुमार का बयान. (ETV Bharat)

पटना :केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश किया. इस बजट में बिहार के लिए 58,900 करोड़ आवंटित किया गया. जिसके बाद से बिहार एनडीए के नेता गदगद दिखाई पड़ रहे हैं. सभी केन्द्र सरकार की सराहना करते दिखाई पड़ रहे हैं. हालांकि पप्पू यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार के जेडीयू को केन्द्रीय मंत्रिमंडल से हटने के सलाह दे रहे हैं.

हम बजट से संतुष्ट हैं- नीतीश :आम बजट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा हम लोग विशेष राज्य या फिर विशेष अधिकार के लिए मदद की मांग कर रहे थे. केंद्र मदद कर रहा है. हम इस बजट से संतुष्ट हैं. हम लोग 2005 से काम कर रहे हैं. बिहार का क्या हाल था. रोड स्कूल हर क्षेत्र में हम लोगों ने काम किया.

''हम लोगों ने पहले ही कह दिया था कि मदद कीजिए. कई चीजों में उन्होंने मदद की है. बिहार को अतिरिक्त मदद मिलेगा, तो फायदा होगा ही. हम लोग विशेष राज के दर्जे की मांग कर रहे थे लेकिन जब विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है तो बिहार की सहायता के लिए विशेष मदद मिलना चाहिए और वह मदद मिल रहा है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

'बजट काबिले तारीफ है' : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, जिस तरह केंद्रीय बजट में बिहार के सभी सेक्टर के विकास के लिए राशि दी गई है. इसको लेकर हम केंदीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीएम मोदी को बिहार की जनता की तरफ से धन्यवाद देते है. उन्होंने कहा कि सिर्फ सड़क निर्माण के क्षेत्र के 26 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं. नए विश्वविद्यालय के लिए हजारों करोड़ रुपए दिए गए हैं. यह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि आगे भी बिहार के विकास कार्यों को लेकर केंद्र सरकार आर्थिक मदद करती रहेगी.

'UPA की वजह से ऐसा हुआ है' : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जो कह रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, ये वही विपक्ष के लोग हैं जिनकी सरकार (UPA) में नीति आयोग में इस तरह के प्रावधान किए गए थे. जिसके बाद किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिलना लगभग नामुमकीन हो गया था.

''हमारी मांग थी कि जब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलता हमें विशेष पैकेज दिया जाए. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री का धन्यवाद करता हूं. इस बजट में बिहार प्रथम, बिहारी प्रथम को धरातल पर उतारने का प्रावधान किया गया है. यह समावेशी बजट है. मैं मानता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में यह बजट बहुत सहायक सिद्ध होगा."- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री

अद्भुत और उम्मीद से बढ़कर है बजट : केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बजट को अद्भुत और उम्मीद से बढ़कर बताया. उन्होंने कहा कि बिहार का विकास, देश का विकास है. मजबूत अर्थव्यवस्था,मजबूत सरकार, तब ही तो है भारत के जनता को विश्वास.

''धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी. बजट में बिहार के लिए 26 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा. गया में औद्योगिक विकास, काशी की तर्ज पर महाबोधि और विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर, राजगीर और नालंदा का विकास, पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर राजमार्ग और गंगा नदी पर 2 पुलों के निर्माण और भी बहुत कुछ.''- जीतन राम मांझी, केन्द्रीय मंत्री

'बिहार बम-बम हो गया' :भाजपा सांसद रवि किशन ने केंद्रीय बजट पर कहा कि, "यह बहुत शानदार बजट है, इसमें करतादाओं से लेकर गरीब, किसान, महिलाओं, निर्यात-आयात के लिए, मध्यम वर्ग, गरीब, किसान वर्ग के लिए बहुत कुछ है. बिहार बम-बम हो गया, बिहार, नालंदा युनिवर्सिटी के लिए ऐतिहासिक बजट है."

'बिहार को सुपर पैकेज दिया गया' : केंद्रीय बजट 2024 पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा, "यह बजट पूरे देश के लिए एक संतुलित बजट है, जिसमें 4 स्तंभ हैं (महिला, युवा, किसान, गरीब). जैसे हम कहते हैं कि बिहार में बहार है एनडीए की सरकार है, बिहार को सुपर पैकेज दिया गया है."

"यह बजट भारत के विकसित भारत होने के मार्ग को और मजबूत करेगा. रोजगार के लिए इसमें जो व्यापक रोडमैप बनाया गया है, वो बहुत अभिनंदनीय है. विशेष रूप से बिहार की जो चिंता की गई है. बिहार का विकास देश के विकास के साथ जुड़ा हुआ है."- रविशंकर प्रसाद, बीजेपी सांसद

'बिहार के लिए मील का पत्थर' : भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा यह बजट बिहार के विकास यात्रा को तय करता है और यह बजट बिहार के लिए एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है. घोषणा नहीं, प्रावधान के साथ यह बजट है. उन्होंने संपूर्ण बिहार वासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार प्रकट किया.

''उत्तर बिहार कई वर्षों से बाढ़ की समस्या झेल रहा है. इस विषय को प्रधानमंत्री के समक्ष पत्र के माध्यम से मैंने रखा था और विदेश मंत्री से भी इस विषय को लेकर मिला था. आज इसके समाधान की दिशा में वित्तीय प्रावधान किया गया है. मगध आज एक विकास का केंद्र के रूप में उभर कर सामने आने वाला है. गया जो हिंदू धर्म का अंतिम स्थान है, उसको काशी कॉरिडोर की तरह विकसित करने की घोषणा हुई है, जो बिहार के लिए गौरव का एक विषय होगा.''- विवेक ठाकुर, बीजेपी सांसद

'अच्छी आर्थिक सहायता मिली' :लोजपा (रामविलास) की सांसद शंभावी चौधरी ने केंद्रीय बजट पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमने बिहार को स्पेशल पैकेज व विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की थी. विशेष राज्य या विशेष पैकेज सिर्फ शब्द में अंतर था लेकिन हमारी मांग बस इतनी थी कि बिहार आगे बढ़े, अच्छी आर्थिक सहायता मिले जिससे बिहार आगे बढ़े.

''हमारा मानना है कि आज बिहार को वह आर्थिक सहायता मिली है. चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर को देखें जिसमें 26 हजार करोड़ दिया गया है या विद्युत विभाग या बाढ़ शमन हो बिहार को बहुत कुछ दिया गया है. इस बजट में बहुत खूबसूरती से बिहार के पर्यटन को बढ़ावा दिया गया है. हम यही चाहेंगे कि आने वाले समय में बिहार जब एनडीए के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा तब एनडीए भी बिहार के साथ उतनी ही मजबूती से खड़ा रहेगा."- शंभावी चौधरी, सांसद, एलजेपीआर

'आगे बहुत कुछ आना है' : भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा,"जिस प्रकार से इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन इन सभी विषयों के लिए, विशेषकर रोज़गार के लिए प्रधानमंत्री ने हमारी मांगों को पूरा करने के लिए जो शुरुआत की है, विशेषकर बाढ़ प्रबंधन के लिए जो निवेश किया जाएगा वह अपने आप में ऐतिहासिक है. बिहार के लिए बहुत कुछ है और आगे बहुत कुछ आना है."

'10 साल में कितनी नौकरी दी?' : हालांकि निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बजट से संतुष्ट नहीं दिखाई पड़े. उन्होंने कहा कि अभी 4 करोड़ नौकरी की बात कर रहे हैं लेकिन 10 साल में आपने कितनी नौकरी दी? यह सिर्फ दिखावटी बजट पेश किया गया है.

''नीतीश कुमार किंगमेकर रहे हैं लेकिन उन्हें विशेष पैकेज भी नहीं दिया. जितनी बंद पड़ी फैक्ट्रियां हैं उसपर कुछ दीजिए, एयरपोर्ट पर दीजिए. विशेष पैकेज, विशेष राज्य के लिए भीख मत मांगिए आप(JDU) मंत्रिमंडल से हट जाइए."- पप्पू यादव, निर्दलीय सांसद

ये भी पढ़ें :-

बाप रे! बिहार को पहली बार मिले इतने एक्सप्रेस वे, विकास की रफ्तार पकड़ेगी जोर - Union Budget 2024

एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट, कॉलेज.. केंद्र ने नीतीश कुमार के लिए खोल दिया तोहफों का पिटारा, जानें बिहार को क्या-क्या मिला - Union BUDGET 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details