पटना :केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश किया. इस बजट में बिहार के लिए 58,900 करोड़ आवंटित किया गया. जिसके बाद से बिहार एनडीए के नेता गदगद दिखाई पड़ रहे हैं. सभी केन्द्र सरकार की सराहना करते दिखाई पड़ रहे हैं. हालांकि पप्पू यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार के जेडीयू को केन्द्रीय मंत्रिमंडल से हटने के सलाह दे रहे हैं.
हम बजट से संतुष्ट हैं- नीतीश :आम बजट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा हम लोग विशेष राज्य या फिर विशेष अधिकार के लिए मदद की मांग कर रहे थे. केंद्र मदद कर रहा है. हम इस बजट से संतुष्ट हैं. हम लोग 2005 से काम कर रहे हैं. बिहार का क्या हाल था. रोड स्कूल हर क्षेत्र में हम लोगों ने काम किया.
''हम लोगों ने पहले ही कह दिया था कि मदद कीजिए. कई चीजों में उन्होंने मदद की है. बिहार को अतिरिक्त मदद मिलेगा, तो फायदा होगा ही. हम लोग विशेष राज के दर्जे की मांग कर रहे थे लेकिन जब विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है तो बिहार की सहायता के लिए विशेष मदद मिलना चाहिए और वह मदद मिल रहा है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
'बजट काबिले तारीफ है' : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि, जिस तरह केंद्रीय बजट में बिहार के सभी सेक्टर के विकास के लिए राशि दी गई है. इसको लेकर हम केंदीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीएम मोदी को बिहार की जनता की तरफ से धन्यवाद देते है. उन्होंने कहा कि सिर्फ सड़क निर्माण के क्षेत्र के 26 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं. नए विश्वविद्यालय के लिए हजारों करोड़ रुपए दिए गए हैं. यह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि आगे भी बिहार के विकास कार्यों को लेकर केंद्र सरकार आर्थिक मदद करती रहेगी.
'UPA की वजह से ऐसा हुआ है' : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जो कह रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, ये वही विपक्ष के लोग हैं जिनकी सरकार (UPA) में नीति आयोग में इस तरह के प्रावधान किए गए थे. जिसके बाद किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिलना लगभग नामुमकीन हो गया था.
''हमारी मांग थी कि जब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलता हमें विशेष पैकेज दिया जाए. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री का धन्यवाद करता हूं. इस बजट में बिहार प्रथम, बिहारी प्रथम को धरातल पर उतारने का प्रावधान किया गया है. यह समावेशी बजट है. मैं मानता हूं कि विकसित भारत के निर्माण में यह बजट बहुत सहायक सिद्ध होगा."- चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री
अद्भुत और उम्मीद से बढ़कर है बजट : केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बजट को अद्भुत और उम्मीद से बढ़कर बताया. उन्होंने कहा कि बिहार का विकास, देश का विकास है. मजबूत अर्थव्यवस्था,मजबूत सरकार, तब ही तो है भारत के जनता को विश्वास.
''धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी. बजट में बिहार के लिए 26 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा. गया में औद्योगिक विकास, काशी की तर्ज पर महाबोधि और विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर, राजगीर और नालंदा का विकास, पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर राजमार्ग और गंगा नदी पर 2 पुलों के निर्माण और भी बहुत कुछ.''- जीतन राम मांझी, केन्द्रीय मंत्री
'बिहार बम-बम हो गया' :भाजपा सांसद रवि किशन ने केंद्रीय बजट पर कहा कि, "यह बहुत शानदार बजट है, इसमें करतादाओं से लेकर गरीब, किसान, महिलाओं, निर्यात-आयात के लिए, मध्यम वर्ग, गरीब, किसान वर्ग के लिए बहुत कुछ है. बिहार बम-बम हो गया, बिहार, नालंदा युनिवर्सिटी के लिए ऐतिहासिक बजट है."
'बिहार को सुपर पैकेज दिया गया' : केंद्रीय बजट 2024 पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा, "यह बजट पूरे देश के लिए एक संतुलित बजट है, जिसमें 4 स्तंभ हैं (महिला, युवा, किसान, गरीब). जैसे हम कहते हैं कि बिहार में बहार है एनडीए की सरकार है, बिहार को सुपर पैकेज दिया गया है."