पटना :''ब्राहिमपुर का रहनेवाला हूं, वहीं से खरीद कर मंगलवार रात को मैंने शराब पी थी. बुधवार सुबह 10:30 बजे से तबीयत बिगड़ने लगी आंख से धुंधला दिखाई देने लगा..''
'जहरीली शराब पी थी' :वहीं एक और मृतक शिवजी ठाकुर के भतीजे ने बताया कि ''मंगलवार को चाचा ने जहरीली शराब पी थी. बुधवार सुबह जब सोकर उठा तो उन्होंने कहा कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. इसके बाद उनको सीएचसी मशरख में भर्ती कराया गया. वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां पहुंचे तो रास्ते में उनकी मौत हो गई.''
शराबकांड से हर घर में मौत और मातम :बिहार के छपरा जिले के धर्मेन्द्र साह ने अकेले जहरीली शराब नहीं पी थी. सिवान और छपरा के अस्पतालों में मंगलवार रात से जहरीली शराब का सेवन करने वाले बीमार लोगों की संख्या बढ़ती चली गई. लगातार एंबुलेंस के सायरन की आवाज, पुलिस की गाड़ियां और परिजन खुद घायलों लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. यह सिलसिला मंगलवार रात से जारी है. कई मरीजों की आंखों की रोशनी जली गई. मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है.
बिहार में जहरीली शराब का तांडव : बिहार के सिवान और सारण जिलों में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक 35 लोगों की मौत की खबर है. सिवान और सारण जिला प्रशासन मे अब तक 25 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है, जिनमें सिवान के 20 और सारण के 5 मृतक शामिल हैं. इस बीच मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घटना स्थल पर जाकर जांच के लिए कहा है.
2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, SIT गठित :जहरीली शराब से मौतों की जांच के लिए सारण जिला प्रशासन द्वारा एसआईटी का गठन किया गया है. वहीं छपरा में जहरीली शराब कांड में मशरख थाने के एसआई रामनाथ झा और चौकीदार महेश राय को सस्पेंड कर दिया है. जबकि कार्य में लापरवाही बरतने के लिए मशरख थानाध्यक्ष और एएलटीएफ प्रभारी को नोटिस जारी किया गया है. मामले में सारण पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.
सिवान में जहरीली शराब से 25 मौत, 63 भर्ती : सिवान और छपरा अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, अब तक सिवान से 63 और सारण जिले में 10 लोगों की स्थिति नाजुक है, जबकि कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. सिवान सदर अस्पताल में मृतकों की संख्या लगाता बढ़ती जा रही है, जबकि अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है. कई लोगों को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है.
''25 लोगों को मंगलवार रात इलाज के लिए सिवार सदर अस्पताल लागाय गया था. जिनमें 11 की मौत हो गई, मरने वालों में 8 छपरा निवासी थे. कुछ लोगों की पटना पीएमसीएच में हुई. 9 शवों का पोस्टमार्टम 16 अक्टूबर की रात को कराया गया थ. अब तक 20 शवों को पोस्टमार्टम कराया जा चुका है.''- अमितेश कुमार, एसपी, सिवान
कहां से शुरू हुआ जहरीली शराब का तांडव : बताया जाता है कि सिवान जिले के भगवानपुर हाट के मेले में स्प्रिट से बनी शराब बेची गई थी. लोगों ने यहीं शराब पी थी और जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला शुरू हो गया. सिवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के मुताबिक मंगलवार की शाम को सिवान के भगवानपुर हाट में कौड़िया पंचायत वैश्य टोली गांव में कई लोगों में उल्टी, पेट दर्द और सिरदर्द जैसे लक्षण के बाद सभी को भगवानपुर पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) में भर्ती कराया गया.
''हालत बिगड़ने पर सभी लोगों को सिवान सदर अस्पताल लाया गया. कई लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना के PMCH रेफर कर दिया गया हैं. सिवान सदर अस्पताल में इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें अरविंद सिंह (40), मुन्ना कुमार (32), रामेंद्र सिंह (30) और संतोष साहनी (35) शामिल है. कुछ लोगों का इलाज चल रहा है, और कई को पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है.''- मुकुल कुमार गुप्ता, जिलाधिकारी, सिवान
लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा :स्थानीय प्रशासन की मानें तो पीड़ितों ने मंगलवार शाम जहरीला पेय पदार्थ का सेवन किया था. जिसके बाद रात के करीब 9 बजे सभी लोगों में लक्षण दिखने लगे. कई लोगों ने पेट दर्द, उल्टी और सिरदर्द की शिकायत की. जिसके बाद सभी को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. इसके बाद मंगलवार रात को अरविंद सिंह की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया. इसके बाद मौक का आंकड़ां लगातार बढ़ता गया. बुधवार सुबह चार लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे.
परिजनों का दावा- जहरीली शराब से मौत : इस बीच सिवान और सारण के स्थानीय लोगों का दावा है कि जहरीली पीने से मौत हुई है. वहीं सिवान जिला मजिस्ट्रेट की मानें तो ''अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं. पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हमारी प्राथमिकता है कि पीड़ितों को तत्काल इलाज मिले.''
सारण में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत : दूसरी तरफ मंगलवार शाम सारण जिले में जहरीली शराब से दो लोगों की मौत की खबर आई. मृतक की पहचान मशरख के ब्राहिमपुर काइया टोला निवासी इस्लामुद्दीन और शमशाद अंसारी के रूप में हुई. इसके बाद बुधवार रात मशरख के पिलखी निवासी प्रदीप शाह और गंडामन धर्म सती के रहने वाले शिव जी ठाकुर की मौत हो गई. सारण प्रशासन ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है. जबकि मौत का आंकड़ा 10 पहुंच गया है और कई लोगों का छपरा सदर अस्पताल में इलाज जारी है.
सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया,''सारण में अब तक 31 लोग बीमार है. 12 का सीएचसी में इलाज चल रहा था, जो ठीक होकर घर चले गए है. जबकि 19 लोगों को छपरा रेफर किया गया है. कुछ लोगों को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. अब तक 5 लोगों की मौत हुई है. हमम लोगों को वहां से जो शराब मिली है, उसका लैब टेस्ट करवाया गया है. उसमें 80 परसेंट मिथाइल अल्कोहल पाई गई है,जो स्वास्थ्य के लिए काफी घातक होती है.
कई लोगों की आंखों की रोशनी गई :पोस्टममार्टम के बाद दोनों का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं जहरीली शराब पीने से चार लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है, जिसके बाद सभी को छपरा सदर अस्पताल लाया गया है. जिनकी आंखों की रोशनी गई है, उनमें इब्राहिमपुर के ठाकुर द्वारका नंद मुरारी, बिशनपुरा के सरोज, कुदरिया के हीरालाल करण और बिशनपुरा के अजीत शामिल हैं. बेहतर इलाज के लिए सात लोगों को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है.