पटना :उत्तर भारत की राजनीति दक्षिण भारत में शिफ्ट हो गयी है. पहले झारखंड से जेएमएम के विधायकों को टूट के डर से हैदराबाद ले जाया गया था. अब बिहार कांग्रेस के विधायक हैदराबाद शिफ्ट हो गए हैं. 19 विधायक में से 16 विधायक हैदराबाद में हैं. जो 3 विधायक हैदराबाद नहीं गए हैं, उनमें से एक सिद्धार्थ सौरव भी हैं.
'अगर कोई जाना चाहेगा तो..' : सिद्धार्थ सौरव ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस की नई नई सरकार बनी है, हो सकता है वहां के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को अभिवादन देने के लिए हमारे विधायक हैदराबाद गए हों. उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यक्रम होगा तो जरूर जाऊंगा. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा है 'अगर कोई जाना चाहेगा तो कोई रोक लेगा क्या?'
''मैं हैदराबाद नहीं गया हूं क्योंकि निर्वाचन क्षेत्र में बहुत सारे काम चल रहे हैं. मुझे उनके साथ जाने के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने निर्वाचन क्षेत्र में काम के कारण जाने से इनकार कर दिया. निश्चित रूप से, अगर मुझे वहां बुलाया जाएगा (किसी भी पार्टी कार्यक्रम के लिए) तो मैं जाऊंगा.''- सिद्धार्थ सौरव, कांग्रेस विधायक, बिक्रम विधानसभा
'नीतीश जहां, बहुमत वहां' :सिद्धार्थ सौरव ने कहा कि एनडीए के पास पूर्ण बहुमत की सरकार है. 128 विधायक उनके पास हैं, तो फिर तोड़ने की बात कहां से आ गई? वैसे भी नीतीश कुमार जहां जाते हैं वहां बहुमत की सरकार बनती है. महागठबंधन में थे तो वह सरकार बहुमत में थी अब एनडीए पूर्ण बहुमत में है.