बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'अगर कोई जाना चाहेगा तो कोई रोक लेगा क्या?', हैदराबाद नहीं जाने पर कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव बोले - Bihar Political Crisis

Nitish Kumar Floor Test : बिहार कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव ने बड़ा बयान दिया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या आप इधर-उधर जाएंगे? इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कोई किसी को रोक सकता है क्या?.

siddharth Etv Bharat
siddharth Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 12:13 PM IST

Updated : Feb 5, 2024, 2:28 PM IST

पटना :उत्तर भारत की राजनीति दक्षिण भारत में शिफ्ट हो गयी है. पहले झारखंड से जेएमएम के विधायकों को टूट के डर से हैदराबाद ले जाया गया था. अब बिहार कांग्रेस के विधायक हैदराबाद शिफ्ट हो गए हैं. 19 विधायक में से 16 विधायक हैदराबाद में हैं. जो 3 विधायक हैदराबाद नहीं गए हैं, उनमें से एक सिद्धार्थ सौरव भी हैं.

'अगर कोई जाना चाहेगा तो..' : सिद्धार्थ सौरव ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस की नई नई सरकार बनी है, हो सकता है वहां के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को अभिवादन देने के लिए हमारे विधायक हैदराबाद गए हों. उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यक्रम होगा तो जरूर जाऊंगा. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा है 'अगर कोई जाना चाहेगा तो कोई रोक लेगा क्या?'

''मैं हैदराबाद नहीं गया हूं क्योंकि निर्वाचन क्षेत्र में बहुत सारे काम चल रहे हैं. मुझे उनके साथ जाने के लिए कहा गया था, लेकिन मैंने निर्वाचन क्षेत्र में काम के कारण जाने से इनकार कर दिया. निश्चित रूप से, अगर मुझे वहां बुलाया जाएगा (किसी भी पार्टी कार्यक्रम के लिए) तो मैं जाऊंगा.''- सिद्धार्थ सौरव, कांग्रेस विधायक, बिक्रम विधानसभा

'नीतीश जहां, बहुमत वहां' :सिद्धार्थ सौरव ने कहा कि एनडीए के पास पूर्ण बहुमत की सरकार है. 128 विधायक उनके पास हैं, तो फिर तोड़ने की बात कहां से आ गई? वैसे भी नीतीश कुमार जहां जाते हैं वहां बहुमत की सरकार बनती है. महागठबंधन में थे तो वह सरकार बहुमत में थी अब एनडीए पूर्ण बहुमत में है.

12 फरवरी को बिहार में फ्लोर टेस्ट :बता दें कि बिहार में 12 फरवरी से विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है. इसी दिन नीतीश सरकार को फ्लोर टेस्ट से गुजरना होगा. कोई भी पार्टी रिस्क लेना नहीं चाह रही है. कांग्रेस को डर है कि कहीं टूट ना हो जाए. हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह इससे इत्तेफाक नहीं रखते हैं.

कांग्रेस के तीन कौन विधायक हैदराबाद नहीं गए? :बिहार कांग्रेस के 16 विधायक तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के कागजघाट गांव में सिरी नेचर वैली रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं. हालांकि तीन विधायक मनोहर प्रसाद (मनिहारी विधानसभा क्षेत्र), सिद्धार्थ सौरव (बिक्रम विधानसभा) विधानसभा और आबिदुर रहमान (अररिया विधानसभा) इसमें मौजूद नहीं हैं.

ये भी पढ़ें :-

बिहार कांग्रेस के 16 MLA हैदराबाद शिफ्ट, नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट से पहले 'टूट' की आशंका

'अपशगुन साबित हो रही राहुल गांधी की न्याय यात्रा, कांग्रेस को होगा भारी नुकसान'- शाहनवाज हुसैन

Last Updated : Feb 5, 2024, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details