पटना:लालू परिवार पर हमला करने के चक्कर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर ऐसी बातें कह दी है, जिस पर बिहार की सियासत में बवाल मच गया है. सीएम ने कहा कि लालू यादव ने अपने शासनकाल में कोई काम नहीं किया, सिर्फ बच्चे पैदा किए हैं. पहले बीवी को सीएम की कुर्सी पर बैठा किया, वहीं अब अपने सभी बच्चों को राजनीति में सेट करने में लगे हुए हैं.
लालू के बच्चों पर नीतीश के बिगड़े बोल: कटिहार में जेडीयू कैंडिडेट दुलालचंद गोस्वामी के पक्ष में रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए कहा कि जब वह (लालू यादव) खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटे तो अपनी पत्नी (राबड़ी देवी) को सीएम बना दिया. अब आजकल अपने बच्चों को सेट करने में लगे हैं. सीएम ने कहा कि इतना ज्यादा बाल-बच्चा किसी को पैदा नहीं करना चाहिए लेकिन उन लोगों ने किया. उसी में दो बेटी और दो बेटों को राजनीति में ले आए हैं.
तेजस्वी पर भी साधा निशाना: इस दौरान बिहार सीएम ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीच में कुछ दिन के लिए साथ ले आए थे तो आजकर बोलते रहते हैं कि उसी ने लोगों को नौकरी दी है. असल में 17 महीने में 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने के तेजस्वी यादव के दावे पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है.
"हट गए वो बीवी को बना दिया, अब आजकल बाल-बच्चा को. पैदा तो बहुत कर दिया, इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को बाल-बच्चा लेकिन उतना किया. उसी में कई को बेटी को दो गो बेटे को सब को लगाकर के. एक क्या करते हैं. कहीं कुछ-कुछ बोलते रहते हैं."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
नीतीश को तेजस्वी का जवाब:नीतीश कुमार के बयान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वे हमारे अभिभावक हैं और बुजुर्ग भी हैं. वे हमें कुछ भी बोले तो वह हमारे लिए आशीर्वचन ही होगा लेकिन व्यक्तिगत बातें बोलने से बिहार के लोगों को क्या फायदा होगा? वे कुछ भी बोलें हम तो आशीर्वाद ही मानेंगे लेकिन चुनाव में मुद्दों की बात होनी चाहिए. किसी पर इस तरह व्यक्तिगत टिप्पणी करके कोई फायदा नहीं है.
"नीतीश कुमार हमारे लिए आदरणीय और सम्माननीय हैं. उनका अधिकार है हमारे ऊपर उनको जो कहना है कहें और उनका हर वाक्य हमारे लिए आशीर्वाद वचन होगा. सवाल तो यह है कि क्या व्यक्तिगत बात बोलने से बिहार के लोगों का भला होगा. इस समय ऐसी व्यक्तिगत बातें बोलनी नहीं चाहिए. वह कुछ भी बोले उनके हर वाक्य को हम आशीर्वाद वचन और आशीर्वाद ही मानेंगे लेकिन चुनाव में सिर्फ और सिर्फ मुद्दे की बात होनी चाहिए."-तेजस्वी यादव, नेता, आरेजडी
मीसा भारती ने बताया शर्मनाक:लालू यादव की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र से आरजेडी कैंडिडेट मीसा भारती ने नीतीश कुमार के बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा, 'क्या बोलूं समझ में नहीं आ रहा है. बिहार की जनता देख रही है, वही तय करेगी कि इनका क्या करना है. मोदी जी हमारे परिवार पर बोलना छोड़ दिए हैं लेकिन अब हमारे चाचा जी परिवार पर बोल रहे हैं. जब हमारे साथ थे तब नीतीश कुमार को नहीं दिख रहा था कि हमारे परिवार में कितने बाल-बच्चे हैं.'