पटनाः बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर उप चुनाव हो रहा है. इसके अलावा पड़ोसी राज्य झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव है. इन चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है. सभी जगहों पर एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार 10 नवंबर को कहा कि बिहार में हो रहे उपचुनाव में सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी. झारखंड और महाराष्ट्र में भी एनडीए गठबंधन की सरकार बनने की बात कही.
पीएम मोदी की रणनीति: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार कर रहे हैं. आज भी वह झारखंड में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक रणनीति के तहत चुनाव प्रचार करते हैं उसी का परिणाम है कि हरियाणा में एनडीए गठबंधन की जीत हुई. अब महाराष्ट्र और झारखंड की बारी है. महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन की जीत होगी. झारखंड में भी हम लोग इस बार सरकार बनाने जा रहे हैं.
बिहार में विकास के कामः चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं. 13 और 15 नवंबर को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. 13 नवंबर को दरभंगा में एम्स के शिलान्यास के कार्यक्रम को लेकर पहुंच रहे हैं. 15 नवंबर को जमुई में भी विकास कार्यों का शुभारंभ करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता देख रही है कि किस तरह से बिहार में विकास हो रहा है. तेजस्वी यादव ने भी इन चुनावों में जीत का दावा किया है. इस पर चिराग पासवान ने तंज कसा.