बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

इंटर के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने कॉमर्स में किया टॉप - Pass Percentage Of Girls Higher

Pass Percentage Of Girls Higher In Inter: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. पिछली बार की तरह इस बार भी इंटरमीडिएट में लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार का रिजल्ट हर बार के रिजल्ट से बेहतर हुआ है. पिछली बार 12वीं में कुल 85.47 फीसदी छात्र सफल हुए थे. वहीं इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में 88.84 प्रतिशत छात्राएं और 85.69 प्रतिशत छात्रों ने उतीर्ण किया है.

इंटर के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, बिहार बोर्ड का रिकॉर्ड लगातार छठे साल भी बरकरार
इंटर के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, बिहार बोर्ड का रिकॉर्ड लगातार छठे साल भी बरकरार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 1:43 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 2:31 PM IST

आनंद किशोर ने जारी किया परिणाम

पटना:बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज इंटर के परिणाम जारी कर दिए हैं. छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. पिछली बार की तरह ही इस बार भी लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का पास प्रतिशत अधिक रहा है. पूरे राज्य में टॉप करने वाले छात्रों में विज्ञान संकाय में सिवान के मृत्युंजय कुमार को 96.2 प्रतिशत अंक मिला है. आर्टस में तुषार कुमार को 482 अंक मिले हैं. कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने 478 अंक प्राप्त किया है, जो 95.6 प्रतिशत है.

87.21% परीक्षार्थी उत्तीर्ण:बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार का रिजल्ट हर बार की तुलना में काफी बेहतर हुआ है. आर्ट्स में 86.15% परीक्षार्थी सफल हुए तो वाणिज्य में 94.88% परीक्षार्थी सफल हुए हैं. वहीं विज्ञान में 87.8% परीक्षार्थी सफल हुए हैं. तीनों स्ट्रीम में 87.21% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

"तीनों संकायों में छात्राओं ने छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है. आटर्स में 88.07 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता पाई है और 83.17 छात्र पास हुए हैं. वहीं वाणिज्य में 96.91 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं. वहीं साइंस में 89.71 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं."- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बीएसईबी

शेखपुरा की प्रिया कुमारी बनी कॉमर्स में टॉपर:कॉमर्स की छात्र प्रिया कुमारी पिता महेश कुमार छपरहिया महात्मा गांधी आदर्श उच्च विद्यालय बबन बीघा शेखपुरा 478 अंक पाकर पहले पायदान पर रही. साइंस की छात्रा सिमरन गुप्ता पिता धर्मेंद्र कुमार यमुना चरी हाई स्कूल दरियापुर सारण साइंस में 477 नंबर पाकर दूसरे स्थान पर रही. आर्टस की छात्रा निशी सिंह पिता राजेंद्र प्रसाद यादव कॉलेज आफ कॉमर्स आर्ट्स साइंस पटना 473 नंबर पाकर दूसरे स्थान पर रही. तनु कुमारी पिता समरजीत राम राम लखन सिंह यादव कॉलेज स्कूल दुल्हन बाजार पटना 472 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही.

ईटीवी भारत GFX

कुल 1304352 छात्रों ने दी थी परीक्षा:इस बार प्रदेश में 1304352 विद्यार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित हुए, इसमें छात्राओं की कुल संख्या 626431 और छात्रों की संख्या 677921 है. कदाचार करते पाए जाने पर परीक्षा के दौरान 205 परीक्षार्थियों को पूरे प्रदेश से निष्कासित किया गया था.

टॉपर्स को इनाम:बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 में टॉप करने वाले छात्रों को बिहार सरकार द्वारा कई तरह के प्रोत्साहन दिए जाएंगे. यह सम्मान डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर एक समारोह के दौरान दिया जाता है. रैंक 1 के तीनों स्ट्रीम के टॉपर को 1 लाख रुपये, एक किंडल और लैपटॉप मिलेगा. वहीं रैंक 2 के दूसरे टॉपर्स को 75,000 रुपये, एक किंडल और एक लैपटॉप का इनाम दिया जाएगा. रैंक 3 के तीसरे टॉपर्स को 50,000 रुपये, एक किंडल और एक लैपटॉप मिलेगा और रैंक 4 और 5 के टॉपर्स को 15,000 रुपये का नकद पुरस्कार और एक लैपटॉप मिलेगा.

साल 2023 के टॉपर्स:पिछले साल साइंस संकाय में आयुषी नंदन ने 94.8 प्रतिशत नंबर लाकर टॉप किया था. वहीं आर्ट्स में पूर्णिया के मोहद्दिसे ने 95 फीसदी अंक प्राप्त किए थे. कॉमर्स में सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की सौम्या शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.

साल 2022 के टॉपर्स: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम से संगम राज ने 96.40 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया था. वहीं साइंस में सौरव कुमार और अर्जुन कुमार ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया था. वहीं कॉमर्स में अंकित कुमार गुप्ता ने 94.60 प्रतिशत नंबर लाकर टॉप किया था.

बिहार बोर्ड ने छठे साल भी बनाया रिकॉर्ड:पूरे देश में बिहार बोर्ड का रिकॉर्ड बरकरार है. पिछले छह सालों से बिहार बोर्ड पहले परीक्षा आयोजित करने और रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बना रही है. 1 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी 2024 तक इंटर की परीक्षा संचालित की गई थी. इसमें 13 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा लेने से लेकर रिजल्ट जारी करने की पूरी प्रक्रिया इस बार 52 दिनों में पूरी की गई है.

ईटीवी भारत GFX

पिछले पांच साल का रिकॉर्ड: 2022 में इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हुई थी. वहीं परिणाम 16 मार्च को घोषित कर दिए गए थे. इंटर की परीक्षा साल 2021 में 1 से 13 फरवरी के बीच संचालित की गई थी और रिजल्ट 26 मार्च को घोषित किए गए. 2020 की बात करें तो 3 फरवरी से 13 फरवरी के बीच परीक्षा आयोजित की गई और 24 मार्च को रिजल्ट जारी किए गए थे. 6 फरवरी से 16 फरवरी 2019 को इंटर की परीक्षा हुई थी. परिणाम 30 मार्च को घोषित किया गया था.

इसे भी पढ़ें-

'सर पास कर दीजिए प्लीज, नहीं तो पापा शादी करवा देंगे', मैट्रिक परीक्षार्थी की कॉपी में अजब-गजब फसाना

बिहार में इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी, BSEB चेयरमैन आनंद किशोर ने घोषित किया परिणाम - bihar board 12th result 2024 LIVE

Last Updated : Mar 23, 2024, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details