पटना:बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज इंटर के परिणाम जारी कर दिए हैं. छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. पिछली बार की तरह ही इस बार भी लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का पास प्रतिशत अधिक रहा है. पूरे राज्य में टॉप करने वाले छात्रों में विज्ञान संकाय में सिवान के मृत्युंजय कुमार को 96.2 प्रतिशत अंक मिला है. आर्टस में तुषार कुमार को 482 अंक मिले हैं. कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने 478 अंक प्राप्त किया है, जो 95.6 प्रतिशत है.
87.21% परीक्षार्थी उत्तीर्ण:बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार का रिजल्ट हर बार की तुलना में काफी बेहतर हुआ है. आर्ट्स में 86.15% परीक्षार्थी सफल हुए तो वाणिज्य में 94.88% परीक्षार्थी सफल हुए हैं. वहीं विज्ञान में 87.8% परीक्षार्थी सफल हुए हैं. तीनों स्ट्रीम में 87.21% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
"तीनों संकायों में छात्राओं ने छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है. आटर्स में 88.07 प्रतिशत छात्राओं ने सफलता पाई है और 83.17 छात्र पास हुए हैं. वहीं वाणिज्य में 96.91 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं. वहीं साइंस में 89.71 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं."- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बीएसईबी
शेखपुरा की प्रिया कुमारी बनी कॉमर्स में टॉपर:कॉमर्स की छात्र प्रिया कुमारी पिता महेश कुमार छपरहिया महात्मा गांधी आदर्श उच्च विद्यालय बबन बीघा शेखपुरा 478 अंक पाकर पहले पायदान पर रही. साइंस की छात्रा सिमरन गुप्ता पिता धर्मेंद्र कुमार यमुना चरी हाई स्कूल दरियापुर सारण साइंस में 477 नंबर पाकर दूसरे स्थान पर रही. आर्टस की छात्रा निशी सिंह पिता राजेंद्र प्रसाद यादव कॉलेज आफ कॉमर्स आर्ट्स साइंस पटना 473 नंबर पाकर दूसरे स्थान पर रही. तनु कुमारी पिता समरजीत राम राम लखन सिंह यादव कॉलेज स्कूल दुल्हन बाजार पटना 472 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही.
कुल 1304352 छात्रों ने दी थी परीक्षा:इस बार प्रदेश में 1304352 विद्यार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित हुए, इसमें छात्राओं की कुल संख्या 626431 और छात्रों की संख्या 677921 है. कदाचार करते पाए जाने पर परीक्षा के दौरान 205 परीक्षार्थियों को पूरे प्रदेश से निष्कासित किया गया था.
टॉपर्स को इनाम:बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 में टॉप करने वाले छात्रों को बिहार सरकार द्वारा कई तरह के प्रोत्साहन दिए जाएंगे. यह सम्मान डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर एक समारोह के दौरान दिया जाता है. रैंक 1 के तीनों स्ट्रीम के टॉपर को 1 लाख रुपये, एक किंडल और लैपटॉप मिलेगा. वहीं रैंक 2 के दूसरे टॉपर्स को 75,000 रुपये, एक किंडल और एक लैपटॉप का इनाम दिया जाएगा. रैंक 3 के तीसरे टॉपर्स को 50,000 रुपये, एक किंडल और एक लैपटॉप मिलेगा और रैंक 4 और 5 के टॉपर्स को 15,000 रुपये का नकद पुरस्कार और एक लैपटॉप मिलेगा.