बरेली में बैंक का सीसीटीवी फुटेज. (photo credit: social media) बरेलीः बरेली में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अंचल कार्यालय में जनरल मैनेजर के केबिन में घुसकर निलंबित बैंक कर्मी ने आग लगा दी. इतना ही नहीं उसने वहां से भाग कर मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय में भी पेट्रोल छिड़कने का प्रयास किया. कर्मचारियों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन इससे पहले ही वह फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी बैंक कर्मी अंकित गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बरेली में जला बैंक जीएम का केबिन. (photo credit: social media) बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला अंकित गोयल बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर के पद पर तैनात था. कुछ दिन पहले उसे दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी लिखने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद बैंक ऑफ़ बड़ौदा की तरफ से बैंक कर्मी अंकित गोयल को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे.
बरेली में जला बैंक जीएम का केबिन. (photo credit: social media) बरेली में जला बैंक जीएम का केबिन. (photo credit: social media) बरेली में जला बैंक जीएम का केबिन. (photo credit: social media) बताया जा रहा है कि उसी कार्यवाही से नाराज होकर आए दिन अंकित गोयल बैंक के उच्च अधिकारियों के खिलाफ झूठे और आपत्तिजनक बयान बाजी शुरू कर दी थी. आरोप है कि बुधवार को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अंचल कार्यालय में जीएम अनिल एम का केबिन है. अवकाश पर होने के कारण उनका केबिन खाली था. आरोप है कि बैंक कर्मी अंकित गोयल बुधवार को अंचल कार्यालय पहुंचा और वहां तैनात बैंक कर्मियों के रोकने के बावजूद अंकित गोयल जनरल मैनेजर के केबिन में घुस गया जहां उसने मौका पाते ही जीएम के केबिन में आग लगा दी.इससे हड़कंप मच गया. बैंक कर्मियों की सूचना पर दमकल के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया पर तब तक जीएम का केबिन जल चुका था. बताया जा रहा है कि आग लगाने के बाद आरोपित अंकित गोयल मौके से फरार हो गया और उसने कुछ देर बाद बरेली के मुख्य विकास अधिकारी के खाली कार्यालय में घुसकर ज्वलनशील पदार्थ डालने का प्रयास किया पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे तत्परता दिखाते हुए रोकने का प्रयास किया तो वह मौके से फरार हो गया.बरेली के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के उप महाप्रबंधक प्रेम सिंह नेगी ने बुधवार दिए रात कोतवाली पुलिस को एक तहरीर देकर आरोपियों अंकित गोयल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अंकित गोयल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर बैंक कर्मी अंकित गोयल के खिलाफ आगजनी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.