नई दिल्ली: दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर लगे बैन की जमकर धज्जियां उड़ती दिखाई दी. गुरुवार शाम होते ही पटाखे छुटने शुरू हो गए. पॉश इलाकों में तो आतिशबाजी खूब होती हुई दिखाई दी. नोएडा सेक्टर 26, दिल्ली के सीलमपुर, प्रीत विहार सहित अलग-अलग इलाकों में देर रात तक जमकर आतिशबाजी होती रही. इन इलाकों में दिल्ली सरकार के प्रतिबंध का कोई भी असर नहीं दिखा.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली का कोई भी ऐसा इलाका नहीं है, जहां आतिशबाजी नहीं हुई. खानापूर्ति के तौर पर दिल्ली पुलिस जरूर कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कर रही है. दिल्ली में दमघोटू प्रदूषण के बीच लोग जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं. प्रशासन की अपील का असर लोगों पर होता नहीं दिख रहा है. एक्सपर्ट का मानना है कि जिस तरीके से आतिशबाजी हो रही है दिल्ली में प्रदूषण का स्तर और भी खतरनाक स्तर पर पहुंच सकता है.
"मैं सभी को खुशहाल और सुरक्षित दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं। आज दिल्ली के सभी वरिष्ठ अधिकारी आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गश्त कर रहे हैं."- एसके जैन, संयुक्त पुलिस आयुक्त, दिल्ली पुलिस
पटाखे जला रहे लोगों का कहना है कि उन्हें पता था कि पटाखे पर प्रतिबंध लग सकता है, ऐसे में उन्होंने पहले ही पटाखे को खरीद कर स्टॉक कर लिया था. वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि अवैध तरीके से पटाखे की बिक्री की जा रही है, कारोबारी मनमानी कीमत पर पटाखे की कालाबाजारी कर रहे हैं. बता दें, दिल्ली सरकार की ओर से पटाखों की बिक्री, निर्माण, भंडारण और उपयोग करने पर प्रतिबंध लगा है. इसके बावजूद राजधानी में दिवाली पर जमकर आतिशबाजी हुई.
प्रतिबंध के बावजूद भी नोएडा में जमकर छोड़े गए पटाखे: एनजीटी और प्रदूषण विभाग द्वारा बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इस वर्ष पटाखे पर पूरी तरह से गौतम बुद्ध नगर जनपद में रोक लगाई गई. पर, प्रशासन के रोक के बावजूद नोएडा में जमकर लोगों द्वारा पटाखे छोड़े गए. यहां तक की लोगों द्वारा ऐसे भी पटाखे छोड़े गए जो पूरी तरह से आम दिनों में भी प्रतिबंधित होते हैं. नोएडा में कहीं पर भी आधिकारिक रूप से पटाखे की दुकान नहीं लगी, फिर भी लोग पटाखे चलाने में पीछे नहीं रहे. छोटे बच्चों के साथ ही बड़े भी पटाखे छोड़ते हुए खूब देखे गए.
बढ़ सकता है एयर क्वालिटी इंडेक्स: दिल्ली-एनसीआर के तमाम इलाकों में दिवाली पर जमकर आतिशबाजी हुई. पहले से ही एयर क्वालिटी इंडेक्स दिल्ली एनसीआर का खतरनाक निशान पर है. ऐसे में कई घंटे से हो रही आतिशबाजी के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स में तेजी के साथ इजाफा हो सकता है. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि दिल्ली एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स चंद घंटों में 400 का आंकड़ा पार कर सकता है.
दिल्ली-NCR में नहीं दिखा पटाखों पर प्रतिबंध का असर (ETV BHARAT) ये भी पढ़ें: