उज्जैन: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम उज्जैन पहुंची. यहां पहुंचते ही मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ के दौरान उज्जैन के एक संदिग्ध का नाम सामने आया है. जिसकी तलाश में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम उज्जैन में छानबीन कर रही है.
उज्जैन में मुंबई पुलिस की दबिश
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार "हत्या के मामले की जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि घटना से जुड़ा एक संदिग्ध हाल ही में उज्जैन आया था. मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीम अब उज्जैन में उस संदिग्ध की तलाश कर रही है. जिसके इस हत्याकांड में शामिल होने की संभावना है. टीम दिन भर से विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है और स्थानीय पुलिस भी इसमें सहयोग कर रही है. 7 सदस्यों की एक टीम संदिग्ध की तलाश में जुटी हुई है."
पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी हत्या मामला
बता दें कि मुंबई में शनिवार रात को आतिशबाजी के दौरान पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी पर 3 शूटरों ने गोलीबारी की थी. जिससे उनकी मौत हो गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली है. पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई को टैग किया गया था. इस पोस्ट को शुबू लोंकर नाम के व्यक्ति ने किया था, जिसकी जांच भी मुंबई पुलिस कर रही है.