ETV Bharat / bharat

देवास में भीषण आग ने लील लिया पूरा परिवार, पति-पत्नी बच्चों समेत 4 की मौत - DEWAS FIRE ACCIDENT KILLS 4

मध्यप्रदेश के देवास में एक भीषण अग्नि दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है.

DEWAS FIRE ACCIDENT KILLS 4
देवास में भीषण आग ने लील लिया पूरा परिवार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

देवास : मध्यप्रदेश के देवास जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शनिवार अल सुबह शहर के नयापुरा क्षेत्र के एक मकान में भीषण आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ये घटना सुबह 4.30 बजे की है. हादसे में मरने वाले चार लोग एक ही परिवार के हैं. घटना की जानकारी लगते ही देवास नगर निगम की फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को भारी मशक्कत के बाद काबू में पाया. हादसे में यहां रह रहे पति-पत्नी व दोनों बच्चों की मौत हो गई है.

पति-पत्नी बच्चों समेत 4 की मौत (Etv Bharat)

हादसे में इनकी हुई मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नयापुरा श्रेत्र के तीन मंजिला मकान में ये आग लगी और देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसी दौरान घर पर रखे सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुआ और धमाके से पूरा इलाका गूंज उठा. धुएं और धमाके की आवाज से आसपास के लोग भी जाग उठे और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी. ताजा जानकारी है कि 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन इस हादसे में यहां रहने वाले दिनेश कारपेंटर (35), गायत्री कारपेंटर (30), इशिका (10) और चिराग (7) की मौत हो गई है.

dewas me aag 4 ki maut
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया (Etv Bharat)

मौके पर एसपी और भारी पुलिस बल मौजूद

घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल, जिला प्रशासन की टीमें और पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद भी मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाने के बाद रेस्क्यू टीमों ने अंदर जाकर देखा तो दिनेश कारपेंटर का पूरा परिवार मृत मिला. पुलिस का मानना है कि तेजी से फैली आग की वजह से सभी का अचानक दम घुट गया. हालांकि, पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. घटना को लेकर एसपी पुनीत गेहलोद ने कहा, '' यहां डेरी संचालक दिनेश कारपेंटर का घर हैं, नीचे वे दुकान चलाते थे और ऊपर की मंजिल पर परिवार के साथ रहते थे. इस हादसे में चारों लोगों की मौत हो गई है. घर को सील कर दिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

देवास से जुड़ी अन्य खबरें-

देवास : मध्यप्रदेश के देवास जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शनिवार अल सुबह शहर के नयापुरा क्षेत्र के एक मकान में भीषण आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ये घटना सुबह 4.30 बजे की है. हादसे में मरने वाले चार लोग एक ही परिवार के हैं. घटना की जानकारी लगते ही देवास नगर निगम की फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को भारी मशक्कत के बाद काबू में पाया. हादसे में यहां रह रहे पति-पत्नी व दोनों बच्चों की मौत हो गई है.

पति-पत्नी बच्चों समेत 4 की मौत (Etv Bharat)

हादसे में इनकी हुई मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नयापुरा श्रेत्र के तीन मंजिला मकान में ये आग लगी और देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसी दौरान घर पर रखे सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुआ और धमाके से पूरा इलाका गूंज उठा. धुएं और धमाके की आवाज से आसपास के लोग भी जाग उठे और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी. ताजा जानकारी है कि 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन इस हादसे में यहां रहने वाले दिनेश कारपेंटर (35), गायत्री कारपेंटर (30), इशिका (10) और चिराग (7) की मौत हो गई है.

dewas me aag 4 ki maut
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया (Etv Bharat)

मौके पर एसपी और भारी पुलिस बल मौजूद

घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल, जिला प्रशासन की टीमें और पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद भी मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाने के बाद रेस्क्यू टीमों ने अंदर जाकर देखा तो दिनेश कारपेंटर का पूरा परिवार मृत मिला. पुलिस का मानना है कि तेजी से फैली आग की वजह से सभी का अचानक दम घुट गया. हालांकि, पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. घटना को लेकर एसपी पुनीत गेहलोद ने कहा, '' यहां डेरी संचालक दिनेश कारपेंटर का घर हैं, नीचे वे दुकान चलाते थे और ऊपर की मंजिल पर परिवार के साथ रहते थे. इस हादसे में चारों लोगों की मौत हो गई है. घर को सील कर दिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

देवास से जुड़ी अन्य खबरें-

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.