ETV Bharat / state

MPPSC छात्रों का खत्म नहीं हो रहा प्रदर्शन, अनशन पर बैठ छात्रों से मिलने पहुंचे उमंग सिंघार - INDORE MPPSC STUDENT PROTEST

इंदौर एमपी पीएससी के छात्र कई दिनों से अनशन पर बैठे हैं. जिनसे मिलने के लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पहुंचे.

INDORE MPPSC STUDENT PROTEST
अनशन पर बैठ छात्रों से मिलने पहुंचे उमंग सिंघार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 9:06 AM IST

Updated : Dec 22, 2024, 10:25 AM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में पारदर्शिता और उत्तर पुस्तिका दिखाने की मांग को लेकर बीते चार दिनों से छात्र आमरण अनशन पर बैठे हैं. इस बीच छात्रों की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. वहीं कांग्रेस ने अब छात्रों के समर्थन में विधानसभा के अगले सत्र में स्थगन लाने की चेतावनी दी है.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिले उमंग सिंघार

दरअसल, शनिवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार इंदौर पहुंचे थे. जहां उन्होंने लोक सेवा आयोग परिसर में आमरण अनशन कर रहे छात्रों से चर्चा की. उन्होंने मौके पर मौजूद एडीएम रोशन राय से चर्चा कर छात्रों का इलाज कराने की मांग की. वहीं उन्होंने इंदौर जिला प्रशासन से चर्चा कर इस मामले के निराकरण के निर्देश दिए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदर्शनकारी छात्रों से चर्चा भी की. उन्होंने कहा कि "पीएससी की परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए उत्तर पुस्तिका दिखाने के साथ इंटरव्यू की वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सरकार को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए.

उमंग सिंघार ने छात्रों से की मुलाकात (ETV Bharat)

विधानसभा में लाएंगे स्थगन, बोले सिंघार

उन्होंने कहा "2019 में जब परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई जाती थी, तो अब भी दिखाई जा सकती है. इंटरव्यू की वीडियो रिकॉर्डिंग की मांग भी उचित है, लेकिन गलत प्रश्न पत्र और मार्किंग में सुधार करना सरकार की जिम्मेदारी है. उमंग सिंघार ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि छात्रों की समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो अगले विधानसभा क्षेत्र के दौरान इस मुद्दे पर स्थगन लाया जाएगा. उन्होंने छात्र-छात्राओं की बिगड़ती हालत का जिक्र करते हुए कहा यदि किसी भी छात्र-छात्रा की तबीयत बिगड़ी या कोई कैजुअल्टी हुई तो इसकी जिम्मेदार सरकार रहेगी."

नहीं मानी सरकार, तो कांग्रेस करेगी विरोध

नेता प्रतिपक्ष ने कहा इस मामले में इंदौर कलेक्टर से चर्चा हुई है. जो विरोध का सम्मानजनक हल निकालने का प्रयास कर रहे हैं. यह मुद्दा राजनीतिक नहीं है. इसलिए इसका छात्रों के स्तर पर ही समाधान निकालना चाहिए, नहीं तो कांग्रेस को इस मुद्दे पर विरोध के लिए कूदना पड़ेगा. आपको बता दें कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की कॉपियां दिखाने और 2025 की परीक्षा में राज्य सेवा में 700 से ज्यादा और वन सेवा में 100 पदों पर भर्ती निकाले.

छात्रों की मांगें

इसके साथ 100 प्रतिशत भर्ती के साथ 100 प्रतिशत रिजल्ट का भी प्रावधान रखे. इन मांगों को लेकर इंदौर में पीएससी ऑफिस के सामने करीब डेढ़ हजार प्रतियोगी छात्र-छात्रा धरना दे रहे हैं. नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के नेतृत्व में जारी धरना प्रदर्शन के बीच छात्रों के आंदोलन में शामिल होने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी पहुंचे थे.

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में पारदर्शिता और उत्तर पुस्तिका दिखाने की मांग को लेकर बीते चार दिनों से छात्र आमरण अनशन पर बैठे हैं. इस बीच छात्रों की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. वहीं कांग्रेस ने अब छात्रों के समर्थन में विधानसभा के अगले सत्र में स्थगन लाने की चेतावनी दी है.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिले उमंग सिंघार

दरअसल, शनिवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार इंदौर पहुंचे थे. जहां उन्होंने लोक सेवा आयोग परिसर में आमरण अनशन कर रहे छात्रों से चर्चा की. उन्होंने मौके पर मौजूद एडीएम रोशन राय से चर्चा कर छात्रों का इलाज कराने की मांग की. वहीं उन्होंने इंदौर जिला प्रशासन से चर्चा कर इस मामले के निराकरण के निर्देश दिए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदर्शनकारी छात्रों से चर्चा भी की. उन्होंने कहा कि "पीएससी की परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए उत्तर पुस्तिका दिखाने के साथ इंटरव्यू की वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सरकार को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए.

उमंग सिंघार ने छात्रों से की मुलाकात (ETV Bharat)

विधानसभा में लाएंगे स्थगन, बोले सिंघार

उन्होंने कहा "2019 में जब परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई जाती थी, तो अब भी दिखाई जा सकती है. इंटरव्यू की वीडियो रिकॉर्डिंग की मांग भी उचित है, लेकिन गलत प्रश्न पत्र और मार्किंग में सुधार करना सरकार की जिम्मेदारी है. उमंग सिंघार ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि छात्रों की समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो अगले विधानसभा क्षेत्र के दौरान इस मुद्दे पर स्थगन लाया जाएगा. उन्होंने छात्र-छात्राओं की बिगड़ती हालत का जिक्र करते हुए कहा यदि किसी भी छात्र-छात्रा की तबीयत बिगड़ी या कोई कैजुअल्टी हुई तो इसकी जिम्मेदार सरकार रहेगी."

नहीं मानी सरकार, तो कांग्रेस करेगी विरोध

नेता प्रतिपक्ष ने कहा इस मामले में इंदौर कलेक्टर से चर्चा हुई है. जो विरोध का सम्मानजनक हल निकालने का प्रयास कर रहे हैं. यह मुद्दा राजनीतिक नहीं है. इसलिए इसका छात्रों के स्तर पर ही समाधान निकालना चाहिए, नहीं तो कांग्रेस को इस मुद्दे पर विरोध के लिए कूदना पड़ेगा. आपको बता दें कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा की कॉपियां दिखाने और 2025 की परीक्षा में राज्य सेवा में 700 से ज्यादा और वन सेवा में 100 पदों पर भर्ती निकाले.

छात्रों की मांगें

इसके साथ 100 प्रतिशत भर्ती के साथ 100 प्रतिशत रिजल्ट का भी प्रावधान रखे. इन मांगों को लेकर इंदौर में पीएससी ऑफिस के सामने करीब डेढ़ हजार प्रतियोगी छात्र-छात्रा धरना दे रहे हैं. नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के नेतृत्व में जारी धरना प्रदर्शन के बीच छात्रों के आंदोलन में शामिल होने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी पहुंचे थे.

Last Updated : Dec 22, 2024, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.