इंदौर : इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में लगातार एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अलग-अलग दुर्लभ प्रजाति के जानवरों को लाने का काम किया जा रहा है. अब एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत प्राणी संग्रहालय में जल्द ही जंगली भैंसा (बायसन) लाने की तैयारी की जा रही है. इंदौर जू प्रबंधन द्वारा इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इन भारी भरकम जानवरों (बाहुबालियों) के आने से चिड़याघर की रौनक बढ़ जाएगी.
एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत प्रक्रिया जारी
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के निहार पारुलेकर के अनुसार "एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत प्राणी संग्रहालय में जंगली भैंसा बायसन लाने की तैयारी की गई है. एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कर्नाटक जू से बायसन के दो जोड़े लाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय से शेरों का एक जोड़ा दिया जाएगा. प्राणी संग्रहालय द्वारा एक्सचेंज प्रोग्राम की कार्रवाई लगभग पूरी कर ली गई है. सेंट्रल जू अथॉरिटी से अनुमति मिलने के बाद जल्दी ही इसे पूरा किया जाएगा." कुछ समय पूर्व एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यहां जेब्रा भी लाया गया था, जो सैलानियों को काफी पसंद आ रहा है
![Indore Kamala Nehru Zoo](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2025/mp-ind-01-zoo-baisan-10018_07022025170955_0702f_1738928395_724.jpg)
- शेरनी सुंदरी ने 3 शावकों को दिया जन्म, Video में देखें नन्हें मेहमानों की अठखेलियां
- नए साल में इंदौर के जू में आई बहार, यहां अब करें अफ्रीकन जेब्रा कपल का दीदार
बच्चों को बहुत पसंद आता है बायसन
बायसन को जंगली भैंसा भी कहा जाता है. यह भारतीय मवेशियों में सबसे बड़ा प्राणी माना जाता है. सामान्य तौर पर इसका वजन 1500 किलो से 3000 किलो के आसपास होता है. यह कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में इसे लाए जाने पर यह सैलानियों को काफी पसंद आएगा. सामान्य तौर पर यह जानवर बच्चों को बेहद पसंद आता है. इसका बड़ा शरीर इसका लुक हर किसी को आकर्षित करता है. बता दें कि प्राणी संग्रहालय में मौजूद कई दुर्लभ प्रजाति के जानवर हैं. यहां व्हाइट टाइगर, पीला टाइगर सैलानियों को बेहद पसंद आते हैं.