धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. एक बाइक पर चार लोग सवार होकर रात के वक्त घर लौट रहे थे. जहां संतुलन बिगड़ने से चारों युवक बाइक सहित कुएं में गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों के शव को कुएं से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बाइक सहित 4 युवक कुएं में गिरे
सरपंच ओमप्रकाश मूवेल ने बताया कि चारों युवक एक ही गांव में रहते थे. मृतक में रोहित, अनुराग, संदीप और मनीष मंडला निवासी हैं. शादी समारोह से करीब 12 बजे रात में घर लौट रहे थे. रास्ते में बाइक का संतुलन बिगड़ने से चारों बाइक सहित कुएं में गिर गए, जहां उनकी मौत हो गई. घटना स्थल पर पुलिस पहुंची पुलिस ने चारों युवकों के शव को कुएं से बाहर निकाला. शव को मनावर स्वास्थ्य विभाग में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम होने के बाद चारों युवकों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
सिर और सीने में चोट होने के चलते नहीं बच सकी जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी अस्पताल में युवकों को ले जाने के बाद रात में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने सीपीआर देकर उनकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन सभी को सिर और सीने में गंभीर चोट होने के चलते नहीं बचाया जा सका. चारों मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया.
- महू हादसे में मृतकों की संख्या हुई 6, घायल हैं 15 लोग, ट्रैवलर में सवार थे कर्नाटक के यात्री
- हादसे के बाद सागर में एक्शन मोड में प्रशासन, 78 बसों के खिलाफ हुई कार्रवाई
इंदौर के महू में भी हुआ भीषण सड़क हादसा
बता दें शुक्रवार को इंदौर के महू में भी भीषण सड़क हादसा हुआ. गुरुवार शुक्रवार दरमियानी रात टेंपो ट्रैवलर एक टेंकर में जा घुसी. घटना में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 घायल हुए. टेंपो ट्रैवलर में सवार यात्री कर्नाटक के रहने वाले हैं, जो उज्जैन से महाकाल के दर्शन कर महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे.