मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में मुंबई पुलिस ने फरार आरोपी शुभम लोणकर के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. पुलिस को शक है कि शुभम लोणकर ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रचने में मदद की.
पुलिस सिद्दीकी मर्डर केस मामले में शुभम सहित अन्य आरोपियों की जोर-शोर से तलाश कर रही है. बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में पुलिस ने प्रवीण लोणकर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने प्रवीण लोणकर को संदिग्ध आरोपी के तौर पर पुणे से गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने शुभम लोणकर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. बता दें कि, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर पिछले शनिवार को हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड के बाद से ही शुभम फरार है. हालांकि, पुलिस को उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.