सीकर.राजस्थान के सीकर जिले में प्रतिवर्ष लगने वाले बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला आज से शुरू हो गया है. 11 दिवसीय मेले में देश- दुनिया से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए श्याम बाबा के दरबार में पहुंचेंगे. मंदिर में दर्शनों के लिए 14 लाइन बनाई गई है. इन सभी लाइनों पर आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे की पहली बार एक-एक श्रद्धालु की ऑटोमेटिक गिनती होगी. श्याम भक्तों को दर्शनों की राह सुगम करने के लिए इस बार खाटू मेले को 9 सेक्टर में बांटा गया है.
बता दें कि खाटू श्यामजी के दर्शन करने के लिए हर दिन भक्तों की भारी भीड़ रहती है. हर साल फाल्गुन माह में खाटू श्याम मंदिर में श्याम जी के जन्मदिन के मौके पर मेले का आयोजन होता है, जिसे लक्खी मेले के नाम से जाना जाता है. इस मेले में देश-दुनिया से लोग घूमने आते हैं. मान्यता है कि फाल्गुन माह में बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
200 स्पेशल रोडवेज बस चलेगी : रोडवेज विभाग खाटू मेले के दौरान 200 स्पेशल बस चलाएगा. इसमें से 50 रोडवेज बस सीकर डिपो की होगी. इन बसों में यात्रियों को आधे किराए में यात्रा कराई जाएगी. इसके अतिरिक्त 45 से 50 यात्रियों का समूह रोडवेज को जीण माता व सालासर के लिए भी बुक करवा सकेंगे. उनकी बुकिंग भी आधे किराए में होगी.