बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार में बालू माफियाओं का तांडव, तलवार से काट डाली दारोगा की अंगुली - Sand mafia attack on Bettiah Police - SAND MAFIA ATTACK ON BETTIAH POLICE

Sand Mafia Cuts Off Daroga Finger : बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. आए दिन पुलिस टीम को निशाना बनाया जाता है. ऐसा ही एक और मामला बेतिया से सामने आया है. बालू खनन रोकने गई पुलिस टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया. इस दौरान तलवार से हमला कर माफियाओं ने दारोगा की अंगुली काट डाली. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में पुलिस टीम पर हमला
बेतिया में पुलिस टीम पर हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 15, 2024, 2:57 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 4:25 PM IST

बेतिया: बिहार में पुलिस टीम पर कभी शराब माफिया तो कभी बालू माफिया तो कभी खनन माफिया हमला कर देते हैं. पुलिस पर हमले का एक और मामला बेतिया से सामने आया है, जहां पुलिसिया इकबाल खतरे में पड़ गया है. बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमलाकिया है. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है. वहीं एक दारोगा की माफियांने अंगुली काट दी है.

बेतिया में पुलिस टीम पर हमला: घायल दारोगा का बेतिया जीएमसी में इलाज चल रहा है अपराधियों के खनन माफिया के इस हमले से इलाके में दहशत मचा हुआ है. घटना मटियरिया थाना अंतर्गत पिपरा गांव की है. बालू माफियाओं ने थानाध्यक्ष अंकित कुमार की जमकर पिटाई कर दी है. वहीं छोटा बाबू जीवेश कुमार को पहले तो जमकर पीटा और फिर तलवार से उनकी अंगुली काट दी.

माफियाओं ने काटी दारोगा की अंगुली: वहीं एक और पुलिस कर्मी संजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार देर रात दो बजे थानाध्यक्ष अंकित कुमार दलबल के साथ पिपरा गांव पहुंचे और बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करने लगे. तभी बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

3 पुलिस कर्मी जख्मी, 4 माफिया गिरफ्तार:पुलिस कर्मियों की जमकर पिटाई की गई है. तीन पुलिसकर्मी घायल हैं. एक पुलिसकर्मी की अंगुली तक माफियाओं ने काट डाली है. बेतिया पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की जानकारी दी है. इस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सभी घायल पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है. पुलिस बालू माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी घायलों का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है.

"पुलिस दल पर हुए हमला को लेकर बालू तस्कर कलाम अंसारी, उसके भाई सलाम अंसारी, अफरोज अंसारी सहित चार मुख्य व दो दर्जन से अधिक अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है."-अमरकेश डी, बेतिया एसपी

ये भी पढ़ें :बिहटा में अवैध बालू खनन को लेकर सैकड़ों राउंड फायरिंग, कई पोकलेन मशीन भी जलाई

ये भी पढ़ें:Firing in Patna: बिहटा में बालू घाट पर वर्चस्व के लिए खूनी संघर्ष, 3 लोगों की मौत!

ये भी पढ़ें: Patna Crime News: बिहटा बालू घाट पर फायरिंग में तीन की मौत, एक युवक की शिनाख्त

Last Updated : Jun 15, 2024, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details