बेतिया: बिहार में पुलिस टीम पर कभी शराब माफिया तो कभी बालू माफिया तो कभी खनन माफिया हमला कर देते हैं. पुलिस पर हमले का एक और मामला बेतिया से सामने आया है, जहां पुलिसिया इकबाल खतरे में पड़ गया है. बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमलाकिया है. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है. वहीं एक दारोगा की माफियांने अंगुली काट दी है.
बेतिया में पुलिस टीम पर हमला: घायल दारोगा का बेतिया जीएमसी में इलाज चल रहा है अपराधियों के खनन माफिया के इस हमले से इलाके में दहशत मचा हुआ है. घटना मटियरिया थाना अंतर्गत पिपरा गांव की है. बालू माफियाओं ने थानाध्यक्ष अंकित कुमार की जमकर पिटाई कर दी है. वहीं छोटा बाबू जीवेश कुमार को पहले तो जमकर पीटा और फिर तलवार से उनकी अंगुली काट दी.
माफियाओं ने काटी दारोगा की अंगुली: वहीं एक और पुलिस कर्मी संजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार देर रात दो बजे थानाध्यक्ष अंकित कुमार दलबल के साथ पिपरा गांव पहुंचे और बालू लदे ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करने लगे. तभी बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
3 पुलिस कर्मी जख्मी, 4 माफिया गिरफ्तार:पुलिस कर्मियों की जमकर पिटाई की गई है. तीन पुलिसकर्मी घायल हैं. एक पुलिसकर्मी की अंगुली तक माफियाओं ने काट डाली है. बेतिया पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की जानकारी दी है. इस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सभी घायल पुलिस कर्मियों का इलाज चल रहा है. पुलिस बालू माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी घायलों का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है.