नागांव(असम): झारखंड चुनाव में धुआंधार प्रचार कर रहे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा सांसद पप्पू यादव कोनहीं पहचानते हैं. जिन्होंने बुधवार को उनकी कड़ी आलोचना की है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने यह टिप्पणी गुरुवार को उपचुनाव के प्रचार के लिए सामागुरी विधानसभा क्षेत्र में मौजूद रहते हुए की. पप्पू यादव की टिप्पणियों के बारे में ईटीवी भारत द्वारा पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि "मैं नहीं जानता कि पप्पू यादव कौन हैं।"
सांसद पप्पू यादव के बयान पर असम के सीएम की प्रतिक्रिया (ETV Bharat) बता दें कि बुधवार 6 नवंबर को सांसद पप्पू यादव ने झारखंड में मीडिया के सामने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की आलोचना करते हुए कई विस्फोटक टिप्पणियां की थीं. सांसद पप्पू यादव द्वारा असम के मुख्यमंत्री की कड़ी आलोचना करने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे पप्पू यादव को नहीं जानते हैं.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने बुधवार को झारखंड में मौजूद सांसद पप्पू यादव ने हिमंता बिस्वा सरमा की कड़ी आलोचना की. रांची में कांग्रेस भवन में मीडिया के सामने सांसद पप्पू यादव ने झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार की कमान संभाल रहे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में उनकी गुंडागर्दी नहीं चलेगी.
दूसरी ओर पप्पू यादव ने मीडिया के सामने हिमंता बिस्वा सरमा के आपराधिक इतिहास को भी उजागर किया. उन्होंने आरोप लगाया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा उग्रवादी संगठन उल्फा को धन मुहैया कराने में शामिल रहे हैं और टाडा मामले में भी आरोपी हैं. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि हिमंत बिस्वा सरमा कांग्रेस नेता मानवेंद्र शर्मा की हत्या में शामिल थे और मुख्यमंत्री के घर से हथियार बरामद हुए थे, जिसके चलते आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.
सासंद पप्पू यादव ने यह भी आरोप लगाया कि कोविड काल में 2020 में पीपीई किट की आपूर्ति में हिमंता बिस्वा सरमा की पत्नी की कंपनी ने भी हाथ बंटाया. पप्पू यादव ने कहा कि भाई-भतीजावाद का विरोध करने वालों की असलियत अब सभी को समझ में आने लगी है. उन्होंने शारदा घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि घोटाले में हिमंता बिस्वा सरमा का नाम आया और उसके बाद सीबीआई ने जांच शुरू की और 2014 में उनसे 4 घंटे तक पूछताछ की. पप्पू यादव की इन आलोचनाओं का जवाब दिए बिना सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बस यह कहकर मामले को टाल दिया कि वे पप्पू यादव को नहीं जानते.
इसे भी पढे़ं- Jharkhand Assembly Elections 2024: पप्पू यादव ने हिमंता के लिए किया अपशब्द का इस्तेमाल, बीजेपी ने दिया करारा जवाब
इसे भी पढ़ें- पप्पू यादव ने हिमंता बिस्वा सरमा को ये क्या कह दिया.....