जोधपुर :जोधपुर एम्स में भर्ती आसाराम को एयर एंबुलेंस से महाराष्ट्र के खपोली स्थित माधव बाग आयुर्वेद अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया जाएगा. राजस्थान हाईकोर्ट ने इसके लिए सात दिन की एमरर्जेंट पैरोल आसाराम को दी है. हाईकोर्ट के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पैरोल का समय खपोली पहुंचने से गिना जाएगा. आने जाने का समय पैरोल में शामिल नहीं होगा.
कोर्ट के आदेश के मुताबिक न्यायालय ने अपने आदेश में कई तरह की पाबंदियां आसाराम पर लगाई हैं. इनमें यह निर्देशित किया गया है कि उसके साथ सहायक रहेंगे जो उसकी सुविधा के अनुसार होंगे. इसके अलावा एक डॉक्टर भी रख सकेगा, लेकिन इसके अतिक्ति कोई भी व्यक्ति उपचार के दौरान उससे नहीं मिल सकेगा. असाराम का निजी कमरे में उपचार होगा, वहां पर 24 घंटे पुलिस का पहरा होगा. मीडिया को वहां इजाजत नहीं होगी. पैरोल के लिए आसाराम की ओर से व्यक्तिगत रूप से 50 हजार रुपए का बांड भरना होगा. साथ ही 25-25 हजार रुपए के दो लोगों की ठोस जमानतें देनी होगी. इसके अतिरिक्त भी जेल अधीक्षक कोई शर्त चाहे तो जोड़ सकता है. पूरी औपचारिकता होने के बाद संभवतः आसाराम को 17 या 18 अगस्त को ले जाया जा सकता है.
पढ़ें.राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम को दी 7 दिन की पैरोल, पुलिस कस्टडी में होगा इलाज - Asaram Granted Parole
बता दें कि आसाराम अभी एम्स में भर्ती है. उसका एक साधक रामचंद्र भट्ट ने कोर्ट में गुहार लगाई थी कि उसे उपचार के लिए माधवबाग जाने के लिए अनुमति दी जाए, जिसके बाद जस्टिस पुष्पेंद्र सिंहभाटी व मुन्नारी लक्ष्मण की बेंच ने एम्स से आसाराम के उपचार की रिपोर्ट तलब की थी. मंगलवार को कोर्ट ने पैरोल मंजूर की थी, जिसका आदेश जारी हुआ है. आसाराम 2013 से जोधपुर जेल में है. 2018 में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी. 11 साल में पहली बार उसे पैरोल मिली है.
पूरा खर्च आसाराम उठाएगा, रिस्क भी उसकी :हाईकोर्ट ने आसाराम के साधक रामचंद्र भट्ट के कोर्ट में पेश होकर हालत चिंताजनक बताते हुए पैरोल देने की मांग पर आदेश जारी किया है. इसमें स्पष्ट किया गया है कि एम्स के डॉक्टर ने आसाराम को बाईपास सर्जरी की सलाह दी है. आदेश में बाकायदा डॉक्टर्स की सिफारिश का विवरण दिया है, लेकिन आसाराम 85 साल का है वह इस उम्र में बाइपास सर्जरी नहीं करवाना चाहता है. चार दिन से सीने में दर्द के चलते वो एम्स में भर्ती है. ऐसे में उसकी मर्जी के अनुरूप आयुर्वेद उपचार करवा सकता है, लेकिन इसका पूरा खर्च आसाराम खुद उठाएगा. इसके लिए साथ जाने वाले पुलिसकर्मी और महाराष्ट्र पुलिस का खर्च भी वहन करना होगा. एयर एंबुलेंस में आते जाते समय उपचार की रिस्क भी उसकी होगी.
माधवबाग के डॉक्टर आएंगे जोधपुर :बताया जा रहा है कि फिलहाल आसाराम की हालत स्थिर है. एम्स के डॉक्टर माधवबाग के डॉक्टर को आसाराम को सुपुर्द करेंगे. इसके लिए एक टीम वहां से जोधपुर आएगी और उपचार जानने के बाद आसाराम को एयर एंबुलेंस से भेजा जाएगा. इधर, जोधपुर पुलिस ने आसाराम के साथ जाने वाले सुरक्षादल के लिए अधिकारियों की नियुक्ति करने का काम शुरू कर दिया है. आसाराम को 17 या 18 अगस्त को ले जाया जा सकता है.