जोधपुर. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आसाराम को उपचार के लिए जेल से बाहर लाया गया है. शहर के आरोग्यं अस्पताल में आयुर्वेद पद्धति से उपचार के लिए आसाराम को 10 दिन तक वहां रखा जाएगा. आसाराम की व्यवस्थाओं में लगे लोगों ने सोशल मीडिया पर साधकों से अपील की है कि उपचार में किसी तरह की बाधा नहीं आए, इसलिए अस्पताल नहीं आएं. आसाराम को सोमवार शाम को जेल से अस्पताल शिफ्ट किया गया है. आसाराम के उपचार के लिए महाराष्ट्र के खपोली से भी आयुर्वेद विशेषज्ञ जोधपुर पहुंच गए हैं.
गौरतलब है कि 21 मार्च को राजस्थान हाईकोर्ट ने यौन उत्पीड़न के आरोप में सजा काट रहे आसाराम को जोधपुर के ही एक निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में पुलिस सुरक्षा के बीच 10 दिन तक उपचार करवाने की अनुमति दी थी. कोर्ट ने आयुर्वेद विश्वविद्यालय करवड़ की ओर से उपचार से असमर्थता जताने पर निजी अस्पताल में उपचार की अनुमति देते हुए हुए पुलिस को निर्देश दिए हैं. यदि उपचार के दौरान किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था में परेशानी हो तो पुलिस कमिश्नर स्वयं हलफनामा पेश करते हुए आसाराम को तत्काल सेंट्रल जेल भिजवा सकते हैं.