दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आम लोगों के घर में रहेंगे केजरीवाल, नवरात्र में सरकारी आवास छोड़ेंगे, कहा- 10 साल में सिर्फ प्यार कमाया - ARVIND KEJRIWAL TO LEAVE CM HOUSE

ARVIND KEJRIWAL TO LEAVE CM HOUSE: अरविंद केजरीवाल आने वाली नवरात्रि में सरकारी आवास छोड़ देंगे. यह बात उन्होंने रविवार को कार्यक्रम में कही. आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कहा...

अरविंद केजरीवाल
जंतर मंतर पर अरविंद केजरीवाल ने लगाई जनता की अदालत. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 22, 2024, 5:16 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मिलने वाली सभी सुविधाएं छोड़ेंगे. रविवार को जनता की अदालत कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में सिर्फ दिल्ली के लोगों का प्यार कमाया हूं. और हमारे पास घर और बैंक बैलेंस नहीं है. रोजाना लोगों के फोन आ रहे हैं और लोग उन्हें अपने घर में रहने के लिए बुला रहे हैं. नवरात्र के प्रारंभ में किसी के यहां रहने के लिए परिवार के साथ जाएंगे और मुख्यमंत्री आवास खाली कर देंगे.

"आज मेरे पास रहने के लिए घर भी नहीं है. मैंने 10 साल में जनता का प्यार और आशीर्वाद कमाया है और इसी प्यार की वजह से तमाम लोग मुझे अपने घर पर रहने के लिए बुला रहे हैं. मैं श्राद्ध के बाद मुख्यमंत्री आवास छोड़ दूंगा और आप लोगों में से ही किसी के घर में रहना शुरू कर दूंगा."-अरविंद केजरीवाल, AAP संयोजक

17 सितंबर को CM पद से दिया था इस्तीफाःदरअसल, दिल्ली शराब नीति घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद केजरीवाल ने 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद 18 सितंबर को राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री को मिलने वाली सभी सुविधाओं का भी त्याग करेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि केजरीवाल एक सप्ताह में सरकारी आवास खाली कर देंगे.

यह भी पढ़ें-केजरीवाल का BJP पर बड़ा हमला, RSS प्रमुख से 5 सवाल, पूछा- आडवाणी रिटायर हुए तो मोदी क्यों नहीं?

पार्टी की तरफ से सरकारी आवास की मांग:इससे पहले 20 सितंबर को राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने पार्टी मुख्यालय पर कहा था कि जिस तरह देश की सभी राष्ट्रीय पार्टियों के संयोजक को दिल्ली में सरकारी आवास मिला हुआ है. उसी तरह अरविंद केजरीवाल को भी सरकारी आवास मिलना चाहिए. इसके लिए आम आदमी पार्टी की ओर से केंद्र सरकार के साथ पत्राचार भी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली बीजेपी ने कनॉट प्लेस में लगाई केजरीवाल के सरकारी आवास की प्रदर्शनी, मांगा भ्रष्टाचार का हिसाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details